साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची में मप्र ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत एक मिशन के तहत चलाकर जागरूकता लाने तथा इसमें नगर के प्रत्येक व्यक्ति की साझेदारी करने तथा बिजली की बचत करने के साथ सभी की सहभागिता से मिशन चलाकर नगर को पूरी तरह सौर ऊर्जा कृत करने योजना चलाई जायेगी जिससे इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के सपने को साकार किया जाकर लोगों के ऊपर बिजली की खपत के साथ ही बिजली पर होने वाले खर्च को रोका जा सकेगा इस अभियान में जागरूकता लाने नगर के व्यापारियों गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों बुद्धि जीवियों के साथ ही सभी शासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
जानकारी के अनुसार नगर को पूरी तरह ऊर्जा साक्षरता अभियान से जोड़ा जाएगा इस अभियान के अंतर्गत नगर में सोलर पावर प्लांट तैयार किए जायेंगे । इस अभियान के अंतर्गत तेजी से जलवायु परिवर्तन पर्यावरण दुष्प्रभाव के मध्यनजर ऊर्जा साक्षरता अभियान शुरू किया गया है इस अभियान को लेकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री लगातार प्रयास रत है ऊर्जा की बचत को लेकर जागरूक किया गया उक्त उद्गार ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक ने कहे ।इसमें स्कूल कालेज विश्व विद्यालय के छात्र कार्यालय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व्यापारी आम आदमी की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी यह मिशन चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा ऊर्जा बनाने के अभियान के तहत व्यय अपव्यय वैकल्पिक साधनों की जानकारी दी जाएगी तथा आम आदमी से सुझाव भी लिये जायेगे ऊर्जा संरक्षण प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाएगा इस अभियान को चलाने बेनर पोस्टर होडिंग सोशल मीडिया जैसे विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जाएगा इस अभियान से जुड़ने बेब पोर्टल आदि व्यवस्था जुटाई जाएगी इससे जुड़ने व भागीदारी निभाने वाले छात्र छात्राओं को ब्रांड एम्बेसडर बनाया जायेगा इस अभियान से समाज के सभी वर्गों को जोडा जाएगा इस के साथ ही किसान महिला व महिला समूह व्यवसायियों नौकरी पेशा लोगों द्वारा इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरुस्कृत भी किया जायेगा इस अभियान की विस्तार से जानकारी दी गई शासकीय कार्यालयों में कैसे ऊर्जा की बचत की जाय इस पर प्रकाश डाला गया इस अभियान की श्रीकांत देशमुख ने विस्तार से जानकारी दी । सुरेन्द्र बाजपेई कार्यपालन अधिकारी ऊर्जा ने भी ऊर्जा साक्षरता अभियान पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई इस अभियान से जुड़ना निशुल्क किया गया है इस अभियान से जुड़ने बेब पोर्टल मोबाइल ऐप मोबाइल ओटीपी माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकेगा नगर को पूरी तरह ऊर्जा से जोड़ कर नगर को प्रदेश में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त करने प्रयास किए जायेंगे । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि अभी देशभर में गुजरात में एक ही नगर है जहां ऊर्जा साक्षरता अभियान पूरी तरह शुरू हो चुका है उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं ही इस नगर में अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं तथा चाहते हैं सांची में सभी की भागीदारी से ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाकर सफल बनाया जाये जिससे लोगों को बिजली बिलों में राहत मिल सके इस अवसर पर श्री बाजपेई ने कहा कि डीजल पेट्रोल पर लगातार बढ़ती कीमतों तथा कमी को देखते हुए ऊर्जा साक्षरता अभियान को सफल बनाया जाना होगा अब वह समय भी जल्दी ही आयेगा जब सब शहरों नगर गांव में बेट्री से चलने वाले वाहन सड़कों पर दौड़ते दिखाई देने लगेंगे हालांकि बड़े शहरों में यह वाहन शुरू हो चुके हैं गांव गांव तक यह वाहन अस्तित्व में आ जायेगे । इस अवसर पर ऊर्जा महाप्रबंधक एवं श्री देशमुख एवं श्री बाजपेई के अलावा एसडीएम एल के खरे नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू महाबोधि सोसायटी श्री लंका सांची के प्रभारी भंते वानगल विमलतिस्स थैरो भाजपा जिला उपाध्यक्ष दातारसिंह मीणा मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा सीएमओ आरडी शर्मा बीएम ओ डा राजश्री तिडके सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी महिला समूह ग्रहणी महिला व्यापारी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।