प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल करेंगे धरती पुत्र पंडित प्रदीप मिश्रा का सम्मान
अनुराग शर्मा
सीहोर। देश और विदेश में सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने वाले सीहोर की आन, बान और शान पंडित प्रदीप मिश्रा का चयन बुधवार को राजधानी भोपाल में होने वाले एक भव्य कार्यक्रम के दौरान चैंपियंस आफ चेंज अवार्ड से मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वर्तमान में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों राजस्थान के अलवर में शिव महापुराण को लेकर बाहर है और बुधवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेंगे और इसके पश्चात दोपहर में राजधानी भोपाल में होने वाले भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चैंपियंस ऑफ चेंज (सीओसी) सामुदायिक सेवा, सामाजिक विकास, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और राष्ट्रीय एकता जैसे भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए एक भारतीय पुरस्कार है, जिसका चयन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और एनएचआरसी और न्यायमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में संवैधानिक जूरी सदस्यों द्वारा किया जाता है। इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनमी संस्था भारत सरकार से मान्यता प्राप्त गैर-लाभकारी कंपनी है, जो महात्मा गांधी के मूल्यों को बढ़ावा दने वाले ग्रामीण भारत की महिलाओं और बच्चों के विकास और कल्याण के लिये समर्पित है। चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश पुरस्कार साहस, सामुदायिक सेवा और समावेशी सामाजिक विकास के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिये एक राज्य पुरस्कार है। यह पुरस्कार महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई के दृष्टिकोण से प्रेरणा लेकर शुरू किया गया है।