सुरेन्द्र जैन धरसीवां
सिलतरा की गोदावरी इस्पात एन्ड पावर लिमिटेड में 51 वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया कंपनी के निर्देशक ने ध्वजारोहण कर इसका शुभारंभ किया।
सी.ओ.ओ. एवं सेफ्टी चेयरमैन विवेक अग्रवाल
के द्वारा सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गई सर्वप्रथम उद्बोधन मे श्री ए.के जैन उपाध्यक्ष एवं सुरक्षा उप चेयरमैन ने कहा कि अगर हम सुरक्षा कल्चर को पूर्ण रूप से लागू करना चाहते है, तो हर व्यक्ति को अपने आपको सुरक्षा अधिकारी मानते हुये कार्य को सुरक्षित तरीके से कार्य करने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा, जिस दिन हम प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षा को दिल से अपनाते हुये सुरक्षित कार्यप्रणाली को अपनायेंगें, तभी सुरक्षा संस्कृति का विकास संभव है
विवेक अग्रवाल सेफ्टी चेयरमैन के द्वारा वर्ष 2022 के विषय “सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु, युवाओं को प्रोत्साहित करे” के ऊपर गंभीरता से संदेश देते हुये कहा कि हम दुर्घटनाओं के मूलकारणों की जाँच करते हुये निरंतर सुधार की ओर अग्रसर रहे। आज की युवा पीढ़ी को इसे अपनी चेतना दायक मूल मंत्र बनाते हुये स्वास्थ्य एवं सुरक्षित अभिवृत्तियों को अपनाना पडेगा, एव “सुरक्षा मोर से शुरू होथे का संकल्प लेकर कारखाने में कार्य करना होगा।उन्होंने अपने उदबोधन मे कहा कि कारखाने में अगर सभी सावधानियाँ लेने के बाद भी कोई दुर्घटना होती है, तो यह बहुत ही गंभीर विषय है, और कही न कही किसी चूक की तरफ इशारा करती है यह पूर्ण विश्वास है कि हमकों सुरक्षा का पूरी तरह से आदर करना चाहिये क्योकि अगर हम सुरक्षा का आदर नहीं करेंगें तो सुरक्षा भी हमारा आदर नही करेगी। इसलिए “Give Respect to Safety & Safety will Respect you” यह सोच के साथ हमको कार्यस्थल पर कार्य करना है, एवं सुरक्षा की अवहेलना करना भी असुरक्षित कार्यप्रणाली है कार्यक्रम मे विवेक अग्रवाल सी.ओ.ओ. एवं सेफ्टी चेयरमैन, श्री ए. के. जैन उपाध्यक्ष एवं सुरक्षा उप चेयरमैन , विनय सांडिल्य अध्यक्ष – पॉवर,केवीएसकेएन रवीन्द्रन अध्यक्ष – पैलेट,आर. डी. गुप्ता उपाध्यक्ष – एस. आई.डी, राहुल करवाल उपाध्यक्ष – स्टील, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष–पर्यावरण,सुवेन्दु डे विभागाध्यक्ष – लेखा विभाग , दिनेश कुमार गुप्ता विभागाध्यक्ष – आई.टी., एवं टी. आर. यादव विभागाध्यक्ष- स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, मंचासीन रहे। कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष व ईशान ताम्रकार द्वारा सभा में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया