Let’s travel together.
Ad

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बोले- हनुमान जी सिर्फ भाजपा को देंगे आशीर्वाद हम पीढ़ियों से भक्त हैं

26

बुरहानपुर। चुनावी राजनीति और हनुमान जी इन दिनों खासी चर्चा में हैं। एक तरफ कांग्रेस नेता खुद को हनुमान भक्त बता रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा नेता उन्हें अपना आराध्य बता रहे हैं। इस बीच हनुमान जी के नए और पुराने भक्त की चर्चा भी शुरू हो गई है। शनिवार को भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने एक सवाल के जवाब में कह दिया की हनुमान जी सिर्फ भाजपा को अपना आशीर्वाद देंगे, क्योंकि हम उनके पुराने भक्त हैं।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से पूछा था सवाल

उनका आशय था कि कांग्रेसी नेता हनुमान जी के नए-नए भक्त बने हैं। इसलिए हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने में उन्हें अभी वक्त लगेगा। खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से पूछा गया था कि दोनों दल हनुमान जी को अपना आराध्य बता रहे हैं, ऐसे में आने वाले चुनाव में वे किसे अपना आशीर्वाद देंगे। सांसद ने शनिवार सुबह अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई थी।

टिकट के दावेदारों को शपथ दिलाने के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से जब पूछा गया कि क्या वे विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वालों को बुरहानपुर में भी हनुमान जी की शपथ दिलाएंगे, तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर टाल दिया। दरअसल एक दिन पहले ही भीकनगांव में उन्होंने टिकट के दावेदारों को सामूहिक रूप से हनुमान जी की शपथ दिलाई थी कि पार्टी जिसे टिकट देगी उसके लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

सांसद ने कहा कि वहां 10 साल से भाजपा हार रही है, इसलिए सब को एक सूत्र में पिरोने के लिए ऐसा किया गया था। बुरहानपुर में ऐसी स्थिति नहीं है। हालांकि जिले से भाजपा के 22 नेता अब तक टिकट दावेदार के रूप में सामने आ चुके हैं। इनमें पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, पूर्व महापौर अनिल भोसले, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला सहित दो पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज लधवे भी शामिल हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811