गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
एक चिता की आग ठंडी भी नहीं होती कि सांकरा सिलतरा क्षेत्र में खूनी सड़क पर फिर कोई न कोई हादसा हो जाता है अब मंगलबार की शाम सांकरा में विधायक कार्यालय के समीप सर्विस रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक वाइक स्वार को रौंद दिया जिससे वाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई गुस्साये ग्रामीणों ने चक्काजाम किया ।
जानकारी के मुताबिक मृतक सुदामा परमार उम्र 60 निबासी बीरगांव अपनी वाइक क्रमांक सीजी 04 एमएफ 5058 से बीरगांव से सिलतरा की ओर जा रहा था तभी सांकरा स्थित विधायक कार्यालय के समीप सर्विस रोड पर पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल3686 ने पीछे से उसे टक्कर मारी ओर रौंद दिया जिससे वाइक चला रहे सुदामा परमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की खबर लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुचे ओर चक्काजाम शुरू कर दिया इधर सिलतरा चौकी प्रभारी यूएन शांत कुमार उरला टीआई ब्रजेश कुशवाह भी पुलिस वल के साथ मौके पर पहुँचे यातायात पुलिस एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुची ओर ग्रामीणो को समझाइश देकर शांत कराया।
ग्रामीणो को समझाइश दी है
मौके पर पहुचे उरला टीआई ब्रजेश कुशवाह ने बताया कि घटना से ग्रामीण आक्रोशित थे जिन्हें समझाइश देकर शांत कराया है और यातायात सुचारू किया गया है ग्रामीणो की मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
ट्रक जप्त मृतक के परिजनों को दी सूचना
सिलतरा चौकी प्रभारी यूएन शांत कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई मृतक का शव पोस्ट मार्डम के लिए धरसीवा चीरघर भेजा गया है जिस ट्रक ने टक्कर मारी उसे जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ग्रामीणो की मांग जल्द बने अंडरब्रिज
बेतरतीब ढंग से बने सिक्स लाइन ओर सर्विस रोड पर सांकरा से सिलतरा तक आये दिन कोई न कोई ग्रामीण सड़क पार करते तो कोई सर्विस रोड पर दौड़ते फेक्ट्रियो के मालवाहक ट्रक व हाइवा की चपेट में आकर अपने प्राण गंवा रहा है जिसका मुख्य कारण है कि एनएचएआई ने सांकरा में अंडरब्रिज ओर सिक्स लाइन पर चढ़ने उतरने दोनो तरफ से मार्ग नहीं बनाया ग्रामीणो ने कलेक्टर रायपुर को भी अपनी मांग को लेकर कई बार ज्ञापन सौपा लेकिन अब तक समस्या का स्थायी हल नहीं हुआ है ।
संकीर्ण सर्विस रोड
सांकरा में सिक्स लाइन किनारे जो सर्विस रोड बनाया गया उसके लिए अतिक्रमण हटाकर सड़क किनारे के दुकानदारों को लाखों रुपये मुआवजा दिया गया था लेकिन सर्विस रोड मात्र दस बारह फीट चौड़ा ही बनाया गया इससे जिनकी दुकान तोड़कर मुआवजा दिया गया था वह जमीन खाली पड़ी रहने से मुआवजाधारियो ने मुआवजे की राशि से उस जमीन पर पुनः पक्की दुकान काम्प्लेक्स का निर्माण कर लिया सांकरा से सिलतरा के बीच कही कही तो दुकान सर्विस रोड से चिपककर तक बन गई हैं जेके विडियोहाल के सामने तो हालात ये हैं कि एक तरफ अवैध पार्किंग दूसरी तरफ सर्विस रोड के किनारे तक दुकाने होने से निकलना भी मुश्किल होता है।