Let’s travel together.

मितान योजना से मात्र चार घण्टे में मिला राशनकार्ड,केंसर पीड़िता अनिता को अब मिलेगा स्वास्थ्य योजना का लाभ

0 45

सुरेन्द्र जैन रायपुर

कल तक कैंसर पीड़ित अनिता आर्थिक समस्याओं के चलते अपना इलाज कराने परेसान थी लेकिन अब ऐंसा नहीं होगा क्योकि सरकार की खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना का लाभ उसे केंसर के इलाज में काम आएगा इस योजना के लाभ में सबसे बड़ी बाधा थी राशन कार्ड न होने की तो मितान योजना से मात्र 4 ग्घन्टे के भीतर केंसर पीड़िता का राशन कार्ड भी तैयार होकर अस्पताल में ही पहुचा दिया गया।
केवल चार घंटे मे मितान योजना से अनिता को बीपीएल कार्ड मिलने से उनका कैंसर का इलाज डॉ खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना के माध्यम से होगा
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन कल्याणकारी योजनाऐं गरीबो को संजीवनी साबित हो रही हैं भूपेश सरकार की डॉ ख़ूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना हो या मितान योजना, किसानों के लिए हो या ग़रीब शहरी परिवारों के लिए, राज्य सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को सुविधाएं पहुँचाने कई योजनाएँ सफलता पूर्वक संचालित की है।सरकार की ऐसी ही एक योजना है मितान योजना । मितान योजना से शहरी इलाकों में 17 प्रकार के आवश्यक सरकारी दस्तावेज लोगों को घर पर ही आसानी से उपलब्ध हो रहे है। अब मितान योजना न केवल समय बचा रही है पर समय में आवश्यक दस्तावेज पहुंचाकर जीवन उपयोगी भी साबित हो रही है।

हाल ही मे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मितान योजना का विस्तार करते हुए राशनकार्ड बनाने की सुविधा भी इस योजना से जोड़ दी है जिसका त्वरित लाभ नागरिकों को मिलने भी लगा है। राजधानी के ओल्ड काशीनगर ज़ोन 10 की निवासी 60 वर्षीय अनीता राव को मितान योजना तुरंत राशन कार्ड बनकर मिल गया जिससे उन्हें कैंसर के इलाज में मदद मिल सकेगी। अनीता राव कैंसर की मरीज है और परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनका परिवार इसका खर्च उठाने में असमर्थ था। उन्हें अस्पताल में पता चला की राज्य सरकार द्वारा डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है साथ ही आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर भी राज्य में राशन कार्ड से योजना का लाभ लिया जा सकता है। अनीता जी के पुत्र दुर्गेश राव को जब यह पता चला तो उन्होंने मितान योजना के माध्यम से राशन कार्ड हेतु आवेदन किया। जिससे उन्हें मात्र 4 घंटे में ही राशन कार्ड बनाकर मितान द्वारा उपलब्ध करवा दिया गया।

दुर्गेश ने बताया कि मितान योजना के बारे में पता चलने पर उन्होंने मितान कॉलसेंटर में कॉल कर आवेदन किया। जिसके बाद मितान ने फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज के माध्यम से उनका राशनकार्ड बनाकर अस्पताल में ही राशन कार्ड उपलब्ध करवाया। जिससे अब डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से उनकी मां का इलाज में मदद मिल सकेगी। राशन कार्ड बनवाने वाले मितान गुलशन कुमार साहू ने बताया की कॉल सेंटर में टिकट जनरेट होने के बाद उन्होंने दुर्गेश राव से मिलकर दस्तावेज लिए और 4 घंटे में ही उनका राशन कार्ड बनवाकर उन्हें अस्पताल में उपलब्ध कराया।

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं ना केवल सीधे तौर पर बल्कि अन्य जनहितकारी योजनाओं के साथ संबंधित होकर भी नागरिकों को लाभ पहुंचा रही है। जैसा कि इलाज के लिए डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ लेने इस परिवार को मितान योजना द्वारा कुछ घंटों में हो राशन कार्ड उपलब्ध करवाकर किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |     कांग्रेस के पदाधिकारीयो की सूची पर भाजपा ने कसा तंज लगाया गंभीर आरोप     |     जीएसटी की टीम ने फिर पकड़े अवैध रूप से लोहा ले जा रहे दो ट्रक     |     मिलाप स्व.एसके मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मांढर की टीम बनी विजेता     |     विधायक डा. प्रभुराम चौधरी के प्रयासों से साँची विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति     |     गढ़ी सहित अन्य ग्रामों में लगा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत शिविरों का आयोजन     |     घर-घर पहुंचकर नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लिया आशीर्वाद, बकस्वाहा में जश्न का माहौल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811