हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
28 मई की शाम 04बजे के लगभग तेज आंधी और उसके बाद हुई बारिश से शहर में चारों ओर बड़े-बड़े पेड़ गिर पड़े इसी के चलते हैं तू हर शहर में अस्त व्यस्त माहौल हो गया कई स्थानों पर लाइट भी चली गई।
आंधी तूफान से महाकाल में बनाए गए महाकाल लोक में स्थित सप्त ऋषि की मूर्तियां भी बिखर गई।
इसीके चलते महाकाल लोक की मूर्तियों का सुधार होने तक महाकाल लोक में दर्शन की व्यवस्था रोक दी गई है।