हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
उज्जैन । दोपहर को आए आंधी तूफान के कारण जिले के 2 व्यक्तियों की आकस्मिक मृत्यु हो गई । इनमें नागदा तहसील के ग्राम नीनावट खेड़ा के युवक जगदीश गुर्जर की मकान की दीवार गिरने से दबकर मृत्यु हुई तथा उज्जैन नगर के बेगम बाग निवासी अयाज बैग 45 वर्ष की मृत्यु सराफा में पेड़ गिरने के कारण हो गई। दोनों ही व्यक्तियों के परिजनों को नियमानुसार प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा चार – चार लाख रु ( प्रत्येक मृतक के परिजन को)की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी गई है।