ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में सुबह करीब पौने दस बजे से तेज हवाएं चलना शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में हवाओं की गति तेज हो गई और तूफान का रूप ले लिया। करीब आधा घंटा आंधी चलने के बाद आसमान पर बादल छा गए और बारिश होने लगी। यह स्थति ग्वालियर सहित अंचल के मुरैना, भिंड आदि जिलों की भी बताई जा रही है। तेज हवाओं की वजह से अंचल में पेड़ पौधों के गिरने की सूचना मिली हैं। हालांकि अभी तक नुकसान की अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। अांधी व पानी से अंचल का मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।
जम्मू-कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात में ग्वालियर सहित अंचल में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई लेकिन शुक्रवार को दिन भर मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग ने शनिवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर आंधी और गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना जताई है। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार वर्तमान में जहां जम्मू-कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, तो वहीं पंजाब और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर दो चक्रवात बने हुए हैं। इसके अलावा पूर्व-पश्चिम पंजाब की तरफ बने चक्रवात के चलते ट्रफ लाइन दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में बने चक्रवात से होकर गुजर रही है, जबकि उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना से होते हुए कर्नाटक तक बनी हुई है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अरब सागर से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इस कारण अगले दो दिन तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। अगले 24 घंटे के दौरान भी विशेषकर शुक्रवार-शनिवार की रात में ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि आंधी और बारिश के चलते शहर में बिजली गुल होने की समस्या भी पैदा हो गई है। गुरुवार-शुक्रवार की रात लगभग एक बजे के आसपास घनघोर गर्जना के साथ तेज बारिश हुई थी। इस दौरान लगभग 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं भी चलती रहीं। रुक-रुककर बारिश का क्रम लगभग दो घंटे तक चला। इस दौरान शहर में 18.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश और आंधी के दौरान विद्युत लाइनों में आए फाल्ट की वजह से रात में शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल रही। कुछ क्षेत्रों में तो शुक्रवार दोपहर तक बिजली बहाल हो सकी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.