सिवनी। जिले के केवलारी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास की सौगात दी। विकास कार्यों का लोकार्पण- भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुरुवार को नगर आगमन हुआ। लाड़ली बहना योजना के संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया।
सिवनी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 3.45 बजे हेलीकाप्टर से जबलपुर रवाना होंगे। उनका हेलीकाप्टर कोबरा ग्राउंड पर उतरेगा इसके बाद वे गैरिसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों से संवाद के साथ ही आवासीय पट्टाें के वितरण सहित कई अन्य शासकीय योजनाओं के लाभ हितगाहियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां आयोजित कार्यक्रमाें में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम छह बजे डुमना एयरपोर्ट से विमान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। सीएम के इस कार्यक्रम में एक लाख लाड़ली बहनों को आमंत्रित किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.