रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
उमरावगंज थाना अंतर्गत आने वाले कंकाली धाम मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को उमरावगंज पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है जानकारी देते हुए उमरावगंज थाने के एसआई हरिओम अस्थाना ने बताया कि पिछली रात्रि करीब 12:30 बजे भोपाल से चार लड़के कंकाली माता मंदिर पर दर्शन करने के बहाने आए थे जो शराब के नशे में थे । पंडित जी ने उन्हें बताया कि मंदिर का पट बंद हो चुका है किंतु शराब के नशे में होने से चारों लड़को ने भुवनेश पंडित तथा सनत पंडित जी के साथ मारपीट की है । पंडित जी का मेडिकल कराने के बाद थाना उमरावगंज में अपराध कायमी की गई है । चारों लड़के फरार हो गये थे है । एसपी श्री विकास कुमार सहवाग ने आरोपियों की गिरफ़्तारी पर 10,000/- रुपए का ईनाम घोषित किया था । पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी चारों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है
आरोपी का विवरण
01.शुभम यादव पिता लालाराम उम्र 26साल निवासी जवाहर नगर अवधपुरी भोपाल 02. दादू उर्फ करण पिता मुकेश महार उम्र 19 साल निवासी बल्लमनगर साहू के मकान में अवधपुरी भोपाल 03. बाल अपचारी 04. बाल अपचारी निवासी भोपाल को गिरफ्तार किया गया