Let’s travel together.
Ad

हिमाचल के ऊना में नंबर प्लेट ढंकी गाड़ी पकड़ी

31

ऊना । हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय के ट्रेफिक लाइट चौक पर उस वक्त माहौल गहमागहमी भरा हो गया, जब पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. इस गाड़ी की एक नंबर प्लेट को पूरी तरह से ढका गया था, जबकि दूसरी नंबर प्लेट पर यूपी को एचपी की तरह अंकित किया गया था। पुलिस गाड़ी को पकड़कर नंबर प्लेट चेक की गई तो वो पिछली नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश का नंबर था, जबकि आगे नंबर प्लेट से कागज हटाने पर वो भी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश की ही निकली। ट्रैफिक पुलिस ऊना के कर्मचारियों ने कांगड़ा जिला से मिली सूचना के आधार पर गाड़ी को रोका था। हालांकि बाद में पता चला कि उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम अमरोहा से फरार चल रहे एक अपराधी को पकड़ने के लिए हिमाचल पहुंची थी, जिसे कांगड़ा जिला में दबोचा गया और इस अपराधी को लेकर यूपी पुलिस की टीम अमरोहा लौट रही थी।
हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि वह इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं जिसके लिए यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ संपर्क साधा जा रहा है।
शनिवार सुबह ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित ट्रैफिक लाइट चौक पर सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी को रोकने को लेकर हंगामा हो गया। इस गाड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत सिविल में कुछ अन्य कर्मचारी और एक युवक सवार थे, जबकि गाड़ी की एक नंबर प्लेट को पूरी तरह से कागज लगाकर कवर किया गया था। वहीं दूसरी नंबर प्लेट पर यूपी पर कागज चिपका उसे एचपी बनाया गया था। जांच करने पर यह गाड़ी उत्तर प्रदेश नंबर की निकली और नंबर प्लेट पर लगा कागज हटाने पर नंबर प्लेट पर भी यूपी का ही नंबर पाया गया
आरंभिक पूछताछ के दौरान गाड़ी में सवार उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वह यूपी के अमरोहा से फरार चल रहे एक अपराधी को पकड़ने के लिए हिमाचल आए थे जिसे कांगड़ा जिला में दबोचा गया है, लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर आला अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद इस मामले की तहकीकात शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि ऊना पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी के ऊना जिला में प्रवेश होने की सूचना मिली थी, जिसे ट्रैफिक लाइट चौक पर रोक का कब्जे में लिया गया, वहीं गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ जारी है। गाड़ी भी उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ कर्मचारी बैठे पाए गए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811