Let’s travel together.

विकास गिनाये जाने के बाद भी श्मशान सड़क विहीन ,शवों को ले जाने में उठानी पड़ती है परेशानी

0 47

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

वैसे तो मनुष्य का जीवन संसार में आपाधापी के रूप में गुजर जाता है परन्तु संसार से मुक्ति पाने के बाद जब अंतिम संस्कार तक पहुंचने के लिए लोगों को धूल कीचड़ से होकर गुजरने पर मजबूर होना पड़ता है । बारिश में यह मार्ग दलदली होने से शवों को ले जाने में कठिनाइयां उठानी पड़ती है ।इन दिनों विकास यात्रा जगह जगह निकल रही है तथा विकास की गिनती करना मुश्किल हो रहा है वहीं संसार से विदा होने के बाद भी श्मशान पहुंचने की समस्या से जूझना पर मजबूर होना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर का सबसे पुराना श्मशान जो वार्ड नं 1 से जाना जाता है आजादी के बाद से आज तक सड़क से वंचित बना हुआ है हालांकि रहवासियों ने सैकड़ों बार इस श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए मार्ग की मांग की गई परन्तु न तो विचार हुआ न ही इस श्मशान को सड़क ही नसीब हो सकी जबकि वार्ड नं 7 में कुछ सालों पहले बनाया गया श्मशान सभी सुविधाओं से लैस हो चुका है। तथा सौंदर्य करण से सुसज्जित किया गया है बताया जाता है इस श्मशान में कम वार्ड के शवों को अंतिम संस्कार हेतु लाया जाता है जबकि अधिकतम वार्ड के मृतकों को अंतिम संस्कार के लिए वार्ड नं 1 में ही लाया जाता है बावजूद इसके यह श्मशान उपेक्षा झेलने पर मजबूर हो चुका है इस ओर न तो शासन का न ही प्रशासन का ध्यान पहुंच पा रहा है जिससे इस श्मशान घाट तक शवों को लेकर धूल मिट्टी से होकर गुजरना पड़ता है सबसे ज्यादा परेशानी तब उठानी पड़ती है जब पानी गिर जाता है अथवा बारिश शुरू हो जाती है तब यहां दलदल हो जाता है जिससे लोगों का इस मार्ग पर चलना मुश्किल होता है जबकि शवों को दलदली भूमि पर लेकर चलने पर मजबूर हो ना पड़ता है । हालांकि इस वार्ड के लोगों ने सैकड़ों बार इस श्मशान पहुंच मार्ग की मांग उठाई परन्तु किसी को सुध लेने की फुर्सत नहीं मिल सकी जिससे लोगों को आज भी श्मशान पहुंचने में पसीना बहाने पर मजबूर होना पड़ता है हालांकि कुछ वर्षों पूर्व मुख्य मार्ग से जोड़कर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले मार्ग जो वार्ड एक से होकर दस ग्यारह बारह वार्ड तक पहुंचना था तब कमलनाथ सरकार में डा प्रभूराम चौधरी स्कूल शिक्षा मंत्री हुआ करते थे तब उनके हाथों इस मार्ग का भूमिपूजन किया गया था जिससे लोगों को इस बंध गई थी कि अब आजादी के बाद पहली बार इस श्मशान को पहुंच मार्ग मिल जायेगा परन्तु समय बीता सरकार की अदला बदली हुई तथा सरकार यह मार्ग निरस्त कर दिया गया तथा लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया तब से अब तक फिर वही परेशानी से जूझना पड़ रहा है हालांकि सबसे खास बात इन दिनों चलने वाली विकास यात्रा में दिखाई दे रही है जगह जगह विकास यात्रा में विकास को गिनना मुश्किल हो रहा है तथा भूमि पूजन एवं लोकार्पण की बयार बह रही है बावजूद इसके इस श्मशान को पहुंच मार्ग मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है कहने को तो विकास यात्रा पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं परन्तु असली विकास कोसों दूर दिखाई दे रहा है लोगों को विकास के नाम तक ही सिमट कर रहना पड़ रहा है अनेक स्थानों पर विकास का पहिया पहुंचने का नाम नहीं ले पा रहा है । हालांकि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी विकास के दावे तो खूब कर रहे हैं परन्तु लोगों को अभी भी विकास की दरकार लगी हुई है।

इस मामले में जब नप अध्यक्ष से.बात की गई तो.इनका कहना है कि पहले इस मार्ग का भूमिपूजन डॉ प्रभूराम चौधरी द्वारा किया जा चुका था परन्तु कमलनाथ ने इस नगर में बनने वाली दो सड़कों को फंड न होने का कहकर निरस्त कर दिया था ।हम प्रयास कर रहे हैं तथा हमने निर्देश दिए हैं शीघ्र ही इसका स्टीमेट तैयार किया जाये जिससे इस श्मशान घाट मार्ग की समस्या से निजात दिलाई जा सके ।

पप्पू रेवाराम अहिरवार अध्यक्ष नगर परिषद सांची
इनका कहना है-

यह श्मशान सबसे पुराना है हमने इस श्मशान घाट मार्ग हेतु परिषद में प्रस्ताव भी पारित करा दिया है जबकि इस श्मशान में अधिक वार्ड के शवों को अंतिम संस्कार हेतु लाया जाता है जबकि वार्ड नं 7 के शमशान में कम वार्ड के शवों को पहुंचाया जाता है बावजूद इसके वार्ड नं 7 में प्रशासन द्वारा अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है तथा इस श्मशान घाट में समस्याओं के अंबार लगे हुए हैं इस के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है तथा उपेक्षा की जा रही है यहां कोई विकास नहीं किया जा रहा जहां तक विकास यात्रा की बात है कहीं कोई विकास नहीं है विकास का ढोंग किया जा रहा है लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है जगह जगह गंदगी के अंबार साफ़ दिखाई दे रहे हैं जमीन स्तर पर कोई विकास नहीं हो रहा है।

बलराम मालवीय पार्षद वार्ड नं 1 एवं पूर्व अध्यक्ष नप सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रोड की बदहाल के कारण रोज वाहन हो रहे हैं ज्यादातर खराब, एक ही दिन में पांच ट्रक के पहिए फूटे     |     बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, रोज सुबह शाम मचाते हैं उत्पात     |     18 साल से अधूरी पड़ी अंबाडी डोला घाट की पुलिया के लिए लगभग 24 लाख रुपए हुए मंजूर     |     लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष शाह बने रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य     |     नगरपालिका अध्यक्ष ने  15 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि किया     |     गो हत्या के आरोप में महिला सहित एक व्यक्ति हिरासत में,दो आरोपित फरार     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 19 अक्टूबर 2024     |     एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     रामलीला गेट के टाइल्स गिरे,बड़ा हादसा टला,राहगीर बाल बाल बचे     |     सड़क के घटिया निर्माण पर नागरिकों ने जताई नाराजगी ठेकेदार पर कार्रवाई न होने से आक्रोश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811