Let’s travel together.

वीरांगना रानी दुर्गावती जी के तत्वावधान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता

0 179

 

देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन

चैनपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैनपुर स्टेडियम में ग्रामीण अंचल पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को आयोजन किया गया जिला पंचयात सदस्य श्री राकेश सिंह उईके पप्पू ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि प्रभारी प्राचार्य श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ ।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जन प्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 8 ओवर का खेला जाएगा, उक्त आयोजन में कुल 40 टीमों के भाग लेने का अनुमान है। उद्घाटन मैच नारायणपुर पोंडी की टीम के बीच खेला गया।


नारायणपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 8 ओवर पर 119 रन बनाए जबाब मे
पोंडी की टीम 120 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी 7 विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी नारायणपुर की टीम 22 रनों से जीत दर्ज की उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह उईके सरपंच

प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर शिक्षक श्री अजीत कुमार वास्तव उपसरपंच सुखदेव सिंह जी खेत सिंह जी मेंबर क्रिकेट समिति के सदस्य कमल सिंह रामकिशन पटेल सोनू मेहरा टीकाराम संदीप कुमार लखन पटेल, राजेश,अमन, तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811