Let’s travel together.

“हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो”,खेलों इंडिया यूथ गेम्स की मशाल में खिलाड़ियों व विद्यार्थियों का उमड़ा जनसैलाब

0 137

प्रदेश सरकार खेलों में संसाधनों की कमी नहीं आने देगी -सुरेंद्र पटवा

रायसेन । मध्यप्रदेश के 8 शहरों में 30 जनवरी से 11 फ़रवरी 2023 तक आयोजित हो रहे 5 वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल रैली का आज मंडीदीप में भव्य आयोजन किया गया।खेल और युवा कल्याण विभाग एंव स्कूल शिक्षा विभाग एंव नगर पालिका मंडीदीप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली में लगभग 5000 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा सहभागिता की गई ।

खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल आज होशंगाबाद के रास्ते रायसेन ज़िले के भीम बैठका, ओबदुल्लागंज होते हुए मंडीदीप पहुँची । मंडीदीप में मशाल की अगुवाई भोजपुर विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा , नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी,

ज़िला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव, मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव , हाँकी प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर, अध्यक्ष ज़िला हाँकी संघ आलोक भार्गव, उपाध्यक्ष रिज़वान अली, निसार अहमद, निर्मल यादव, दिनेश दाँगी आदि ने की ।
रैली को नगरपालिका रायसेन की अध्यक्ष सविता जमुना सेन ने लाड़ली पार्क से ध्वज दिखाकर रवाना किया रैली का थीम सांग
“ एम.पी. मे शोर मज़ा दो
अपना अपना ज़ोर लगा दो,
जोश दिखा दो , जान लगा लगा दो ,
हिंदुस्तान का दिल धड़का दो ।” पर सभी खिलाड़ी जोश से भरकर भाग ले रहे थे ।


रैली शासकीय खेल मैदान मंडीदीप से प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर, बड़ी मस्जिद, गणेश चौक ,महावीर टेंट, स्टेशन रोड होते हुए भोपाल हाईवे पर पहुँची , यहाँ से 15 एथलीट व 30 मोटर साइकिल के साथ दौड़ते हुए शिव मंदिर भोजपुर पहुँचे । भोजपुर से बाबा का आशीर्वाद के पश्चात रैली मशाल रैली रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय होते हुए स्कोप कैंपस पहुँची जहां भोपाल के उप संचालक खेल और युवा कल्याण जोंस चाको को सौंपी गई ।
रैली का जगह जगह पर व्यापारी संघ एवं विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । रैली में खिलाड़ी व विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष “ हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो “ व राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीतो पर जमकर थिरके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811