Let’s travel together.

थम गये सब दो मिनिट ,निःशब्द शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

0 522

रायसेन ।आज शहीद दिवस के उपलक्ष में मुख्य बाजार सहित सभी सरकारी दफ्तरों में 2 मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने कलेक्ट्रेट में SDM एल के खरे और नायब तहसीलदार शिवांगी खरे ने महामाया चौक पर दो मिनिट का मौन रखा।

-रायसेन में आज शहीद दिवस के अबसर पर शहीदों को नमन किया गया तो वही 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।रायसेन के स्थानीय महामाया चौक पर गांधी प्रतिमा के पास सायरन बजाकर मौन धारण की शुरुआत की गई जैसे ही सायरन बजा,जो व्यक्ति जहां था वहीं रुक कर उसने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की 2 मिनट तक चले इस मौन धारण में सभी ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तो वही अपनी कृतज्ञ श्रद्धांजलि शहीदों को अर्पित की।

जैसे ही सायरन की आवाज शुरू हुई रायसेन के मुख्य बाजार में जो व्यक्ति जहां था उसने वहीं खड़े होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।स्थानीय महामाया चौक पर कार्यक्रम के बाद रायसेन एसडीएम एल के खरे ने कहा कि पूरे रायसेन जिले में शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है तो वहीं 2 मिनट का मौन धारण कर सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। राकेश तोमर ने कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही देश को आजादी मिली है और शहीद दिवस पर हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।युवा नेता शुभम उपाध्याय ने कहा कि शहीदों के कारण देश स्वतंत्र है और हम खुली आजादी जी रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811