कांग्रेसी नेता ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से कर दी क्या कहा राहुल गांधी ने महात्मा गांधी से तुलना होने पर
राहुल गांधी ने कांग्रेसियों से कहा गांधी-नेहरू-पटेल के कामों को बार-बार बताने के जगह भविष्य में हम क्या करेंगे बताएं !
दौसा राजस्थान।तमिलनाडु से शुरू होकर राजस्थान पहुंचने वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लोगों का जमकर समर्थन मिल रहा है।
फिलहाल राहुल गांधी की पदयात्रा राजस्थान के दौसा जिले में पहुंच गई है, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने बयान में राहुल गांधी ने राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के उस बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें डोटासरा ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से कर दी।
दरअसल, राहुल गांधी बुधवार शाम को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दौसा के बगड़ी में नुक्कड़ सभा को संबाेधित कर रहे थे। इस दौरान अपने बयान में राहुल गांधी ने कहा, “अभी डोटासरा जी ने गांधी जी और मेरी तुलना की, यह बिल्कुल गलत है। गांधी जी की जगह कहीं और है और मेरी जगह कहीं और है, और तुलना करनी नहीं चाहिए। क्योंकि वो महान व्यक्ति थे। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश की आजादी के लिए दी। 10-12 साल जेल काटी, तो उनकी जगह कोई और भर नहीं सकता है। और उनके साथ मेरा नाम भी नहीं लेना चाहिए।”
राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने पार्टी के नेताओं को एक नसीहत भी दी। अपने बयान में राहुल ने कहा, “मैं मेरे कांग्रेस पार्टी के मित्रों से थोड़ी कड़ी बात कहना चाहता हूं, जो राजीव गांधी जी ने किया, इंदिरा गांधी जी ने किया वे शहीद हुए, उन्होंने जो करना था वो किया और अच्छा किया। मगर कांग्रेस पार्टी को हर मीटिंग में यह दोहराना नहीं चाहिए। देखिए महात्मा गांधी जी ने जो किया, वो कर दिया। जो इंदिरा गांधी जी ने, नेहरू जी ने, राजीव गांधी जी ने, सरदार पटेल जी ने जो किया कर दिया। वो अच्छा है। मगर हमें ये बोलना चाहिए हम जनता के लिए क्या करने जा रहे हैं।”
आपको बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, 12 राज्यों से होकर गुजरेगी और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। यात्रा 150 दिनों तक चलेगी, जो लगभग 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। अभी राहुल गांधी राजस्थान में हैं।