गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
गुना नगर एक शांति का टापू है है लेकिन गुना नगर में अभी हाल में पिछले 6 माह के अंदर कैफे रेस्टोरेंट शहर के अंदर संचालित हो रहे हैं जिसमें कैफे के मालिकों द्वारा छोटे-छोटे केबिन बनाए गए हैं और वह कैविन लड़का लड़कियों को 300 से 500 रुपए घंटे तक किराए से दिए जाते हैं कैफे के नाम पर शहर की संस्कृति खराब की जा रही है अभी हाल ही में मारुति शोरूम के पास का मामला सामने आया था विवाद की स्थिति हुई थी हिंदू समाज की बच्चियों के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को घर वापस लेकर गए शहर के अंदर जितने भी कैफे रेस्टोरेंट है वहां पर पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जाए जिससे गुना जिले में कोई बड़ी दुर्घटना घटित ना हो ।