देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी-बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत जी ने आज ग्राम बेरुआ, तहसील सिलवानी मे ‘मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र तथा ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत100 से अधिक महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए।कार्यक्रम के शुरूआत में , कन्यापूजन और दीप प्रज्जवन कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिलवानी विधायक एवं पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, कोई भी जरूरतमंद योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत गॉव-गॉव में, वार्ड-वार्ड में शिविर लगाकर आवेदन लिए गए और उन पर कार्यवाही कर पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारा मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। यह प्रदेश सरकार की विकास नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना, स्वरोजगार योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं सहित अनेकों योजनाएं प्रारंभ की गई है। सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं। प्रतिमाह रोजगार दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें हजारो-लाखों युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारा मध्यप्रदेश, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए, बालिकाओं के लिए, महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, वृद्धजनों के लिए, प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। सिलवानी क्षेत्र को काला पानी के रूप में पहले पहचाना जाता था । आज इस पूरे वनांचल क्षेत्र में सड़क पानी एवं बिजली की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं ।आज सभी योजनाएं प्रत्येक गांव में प्रत्येक व्यक्ति के पास तक पहुंच रहे हैं।
किसानों की आय में वृद्धि के लिए, कृषि उपज के उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सिंचाई के रकबे में लगातार वृद्धि की जा रही है। किसानों को उन्नत खेती का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। इसके अलावा युवाओं को, महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। जन सेवा अभियान के तहत भाजपा सरकार गावों व शहरो में षिविर आयोजित कर शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों के घर घर जाकर योजनाओ का लाभ दिए जाने की कार्रवाही की जा रही है। योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को पहुचाने में लापरवाही बरतने वले कर्मचारियो को दडिंत किया जा रहा है।च सरकार का मुख्य लक्ष्य वंचित हितग्राहियों को योजना से लाभांवित करना है।
विधायक श्री राजपूत ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए 15 माह के शासन काल में जन कल्याण की अनेक योजनाओ को बंदकर दिया था। किसानो का कर्ज माफ करने का वायदा भी पूरा नही किया। लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही कांग्रेस के द्वारा बंद की गई योजनाओ को ना केवल प्रारंभ किया बल्कि कई योजनाओ को अवडेट कर प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी, अनु जाति मण्डल अध्यक्ष रवि माण्डरे, राजेंद्र रघुवंशी,मोहन मुरारी रघुवंशी, मिलन जैन, सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे