Let’s travel together.

गोहरगंज पुलिस द्वारा चलाया गया हेलमेट एवं नशा मुक्ति के संबंध में जन जागरूकता अभियान

0 100

गौहरगंज रायसेन।पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकास कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना द्वारा स्वयं मैदान में उतर कर संपूर्ण रायसेन जिले में इन दिनों वृहद स्तर पर नशे के विरुद्ध एवं यातायात संबंधी जन जागरूकता अभियान संपूर्ण थाना क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे हैं । जिन का प्रमुख उद्देश्य समाज में नशे के कारण हो रहे दुष्प्रभावों एवं नशा मुक्त समाज नशे में लिप्त अपराधियों पर कठोर कार्रवाई एवं यातायात जन जागरूकता के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना है ।


इसी क्रम में आज दिनांक को थाना गोहरगंज अंतर्गत थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आरके चौधरी एवं समस्त थाना स्टाफ उप निरीक्षक संजय यादव, शिवकुमार शर्मा राम मनोहर बोहरे आदि स्टाफ बद्वारा कस्बा गोहरगंज 34 मील नेशनल हाईवे चिकलोद क्षेत्र हॉट बाजारों इत्यादि में भ्रमण किया जाकर आम नागरिकों तथा दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों को यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में दो पहिया वाहन चालकों को प्रमुखता से हेलमेट का डेमो दिया जाकर हेलमेट लगाने के फायदे एवं ना लगाने से होने वाले नुकसान के संबंध में अवगत कराया गया , तथा समस्त नागरिकों से यह अपेक्षा की गई कि अधिक से अधिक हेलमेट लगाने संबंधी जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करें , *अपने परिजनों बच्चों को बिना हेलमेट बाइक ना चलाने दें, पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट पेट्रोल ना दें बिना हेलमेट घर से मोटरसाइकिल लेकर ना निकले इत्यादि* ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके यह तभी संभव है जब समस्त नागरिक इस मुहिम को सफल बनाएं पालन ना करने की दशा में नियमानुसार कठोर कार्यवाही जारी रहेगी


आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया जाकर नशाखोरी के संबंध में व होने वाले नुकसान ,सामाजिक दुष्प्रभावों इत्यादि की जानकारी दी गई ।
पुलिस अधीक्षक रायसेन ने बताया कि इस अभियान का मूल उद्देश्य यही है कि हम प्रत्येक स्तर पर लोगों को यातायात नियम ,हेलमेट की अनिवार्यता, नशा मुक्ति एवं इसके दुष्प्रभाव , नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई,साइबर अपराधों इत्यादि का मैदानी स्तर पर प्रचार प्रसार चल रहा है जिससे कि आम नागरिक यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहेंगे एवं नशे में या इसके धंधों में लिप्त अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जावेगी, यह अभियान संपूर्ण जिले में वृहद स्तर पर निरंतर जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811