Let’s travel together.

तिरंगा सम्मान के साथ विलीनीकरण आंदोलन के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

0 445

भुवारा एव निवाड़ी में शहीद स्मारक एवं शिलालेख उचित रूप में बनाए जाने का लिया संकल्प

उदयपुरा रायसेन।आजादी के हीरक वर्ष उपलक्ष अमृत महोत्सव एवं तिरंगा सम्मान के साथ विलीनीकरण आंदोलन बोरास घाट में हुए शहीद, विशाल सिंह, मंगल सिंह राजपूत ,का स्मरण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया! ग्राम पंचायत पचामा के ग्राम भुवारा के निवासी शहीद विशाल सिंह रघुवंशी एवं शहीद मंगल सिंह राजपूत के परिजनों को सम्मानित किया गया सभा की अध्यक्षता अखंड रघुवंशी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एचएस रघुवंशी ने करते हुए कहा तिरंगा का सम्मान बोरास, विलीनीकरण आंदोलन के शहीदों ने अपनी शरीर को बलिदान करके दिया है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती ।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी डॉ विजय मालानी , नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष केशव केशव पटेल, काजी नसीम, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष सगीर भाई ,विक्रम चौहान, रामस्वरूप कुशवाहा जनपद सदस्य, राजेंद्र रघुवंशी पार्षद, अजय रघुवंशी ,राकेश घाना ,ने शहीदों का स्मरण कर अपनी वाक्य पुष्पांजलि दी शहीद परिजन रामकुमार रघुवंशी, एवं राजेश राजपूत शिक्षक को सम्मानित किया गया, तिरंगा सम्मान एवं शहीद सम्मान के नारों से युवाओं ने सभा में उत्साह पैदा किया ,कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष चतुर नारायण रघुवंशी ने किया !

शहीद सम्मान सभा में नगर के भगवान सिंह पूर्व पार्षद ,जसवंत सिंह पटेल, रमेश राजपूत ,जयप्रकाश शर्मा, योगेंद्र हर इच्छा ,कमल बिश्नोई, राजेश भार के ,प्रेम नारायण राय ,अमित पटेल, देवेंद्र वकील, चंद्रशेखर रघु ,आधार सिंह खोज र, चंद्रहास शर्मा, अजब सिंह लोधी ,रामनाथ रघु, वीरेंद्र पटेल, हरेंद्र राजपूत ,दिनेश रघु ,महेंद्र पटेल, लक्ष्मीनारायण उपसरपंच ,राजू राजपूत ,राजू खड़िया ,मनोहर आदिवासी, नगर के पत्रकार, अधिवक्ता ,समाज सेवी, सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवक जनों ने भाग लिया!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811