Let’s travel together.

थाना गोहरगंज परिसर में अपर सत्र न्यायाधीश, एसडीएम एवं एसडीओपी पुलिस की उपस्थिति में हुआ अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण

0 89

गोहरगंज रायसेन। कस्बा गोहरगंज मैं थाना परिसर गोहरगंज में अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक राजकुमार चौधरी एवं स्टाफ द्वारा आयोजित किया गया था !
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर सत्र न्यायाधीश  गोहरगंज श्री ओ .पी .रघुवंशी जी एवं प्रधान न्यायिक मजिस्ट्रेट  गौरव अग्रवाल  के साथ एसडीएम   आदित्य शर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  मलकीत सिंह की गरिमामय उपस्थिति में थाना प्रभारी गोहरगंज एवं थाना स्टाफ उपनिरीक्षक संजय यादव सहायक उप निरीक्षक दिलीप से प्रधान आरक्षक महेंद्र विजय आरक्षक नितेश निगम अंकित महिला आरक्षक वर्षा तथा आम नागरिकों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर थाना परिसर में अच्छी ऊंचाई वाले स्वस्थ आम बरगद नीम पीपल कदम आंवला जामुन इत्यादि बड़े-बड़े वृक्षों का पौधा रोपण किया गया अपर सत्र न्यायाधीश गोहरगंज एवं उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण के मौके पर सभी को अपने द्वारा लगाए गए वृक्षों का पूर्ण ईमानदारी से देखभाल करने का दायित्व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की अपेक्षा की गई तथा बताया कि पौधा लगाकर फोटो खिंचवाना ही कार्यक्रम का उद्देश्य ना हो पर्यावरण के हित में हमारा दायित्व है की हमारे द्वारा लगाए गए

पौधों की हम अच्छी देखभाल करें ताकि वह बड़े होकर छाया व फल दें तथा हमारे पर्यावरण को हरा भरा रखने में मैं महत्वपूर्ण योगदान हो अपर सत्र न्यायाधीश महोद श्री ओ पी रघुवंशी जी द्वारा बरगद का पेड, एसडीएम महोदय द्वारा पीपल का पेड़ एवं एसडीओपी द्वारा आम के पेड़ का तथा थाना प्रभारी गोहरगंज द्वारा बरगद का पेड़ रोपण किया जा कर उसकी समुचित देखभाल की जिम्मेदारी ली गई समस्त थाना स्टाफ द्वारा भी अपना-अपना पौधा रोपण किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811