रायसेन। सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर-सेटी), रायसेन में 77वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी, अभिनेता एवं पूर्व बैंकर सुनील सोन्हिया , सेंट्रल बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के वरिष्ठ प्रबंधक शैलेंद्र राय तथा समाजसेवी मेहरबान सिंह गुर्जर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने सराहा।

अतिथियों ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आत्मनिर्भरता, कौशल विकास और स्वरोजगार की दिशा में आर-सेटी की भूमिका की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में आर-सेटी डायरेक्टर राकेश कुमार ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कंप्यूटर प्रशिक्षक आकाश द्वारा किया गया।