रायसेन में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया
सी के पारे रायसेन
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य समारोह जिला मुख्यालय रायसेन स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान परिसर में आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह पवार द्वारा 77वां ध्वजारोहण किया गया और परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया समारोह में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का संदेश वाचन किया। जिससे उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से अपील की प्रभारी मंत्री पंवार ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी को देश की सेवा करने और इसके विकास में योगदान देना चाहिए।

समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं विभिन्न शासकीय विभागो द्वारा योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। जिन्होंने प्रदेश के विकास यात्रा को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया।
अंत में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र धुन और सलामी ली इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया डॉक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन भी किया। मार्च पास्ट के बाद प्रभारी मंत्री ने परेड के कमांडरों से परिचय किया और विजेता को पुरस्कार वितरण भी किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बबलू मीणा, जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस प्रकार जिले की सहकारी संस्थाओं द्वारा भी अपने-अपने संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया।