मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारी आइएएस नहीं बन पाए। केंद्र सरकार ने सोमवार को 17 अधिकारियों को आइएएस संवर्ग में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी। कुल 18 पदों के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की थी। एक पद फिलहाल रोक लिया गया है। दो अधिकारी डा.वरदमूर्ति मिश्रा और विनय निगम की आइएएस संवर्ग में नियुक्ति उनकी वरिष्ठता से जुड़े प्रकरण के निर्णय के अध्याधीन रहेगी।
सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों ने बताया कि विवेक सिंह, पंकज शर्मा, त्रिभुवन नारायण सिंह, नारायण प्रसाद नामदेव, जयेन्द्र कुमार विजयवत, मनोज मालवीय और डा. कैलाश बुंदेला को विभागीय पदोन्नति समिति ने अपात्र पाया है। इस वजह से इन्हें आइएएस संवर्ग में नियुक्ति
नहीं मिल पाई है।
वहीं, सुधीर कुमार कोचर (मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ उप सचिव), रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश कुमार वैद्य, डा.वरदमूर्ति मिश्रा, विनय निगम, डा.अभय अरविंद बेडेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया, जमना भिड़े, राखी सहाय, संजय कुमार जैन, शीला दाहिमा और बिदिशा मुखर्जी को आइएएस संवर्ग में नियुक्त किया गया है।