सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के कार्यकाल का एक वर्ष होने पर पर क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओ ने किया सम्मान
रायसेन। सांची विधानसभा के लोकप्रिय नेता और पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के विधायक पद का एक वर्ष पूर्ण होने पर श्री राम परिसर में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित करते हुए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. चौधरी ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह 1 वर्ष मेरे जीवन का यादगार सफर रहा है। हर कदम पर आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। मैं आपके इस विश्वास और सहयोग के लिए हृदय से आभारी हूं। यह स्नेह मेरी और भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।”
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष आदित्य शर्मा, वीरेंद्र बघेल, दहेगांव मंडल अध्यक्ष अमन सक्सेना, जगदीश अहिरवार समेत कई पार्टी पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। क्षेत्र के लोगों ने डॉ. चौधरी के 1 वर्ष के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके विकास कार्यों और जनता के प्रति समर्पण को सराहा।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें आगामी वर्षों में भी इसी तरह सफलता और सेवा के नए आयाम स्थापित करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन