अनुराग शर्मा सीहोर
मध्यप्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल और जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर एक दिन पहले 13 नवंबर को मतदान हो गया है। 10 माह पहले हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले में उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशत घटा है। मतदान के दौरान छुटपुट घटनाएं भी घटी, बाकि मतदान सुबह से लेकर शाम तक शांतिपूर्ण तरीके से ही संपन्न हुआ। बुदनी विधानसभा में डेढ़ दशक बाद बहुत अच्छा और शानदार मुकबला देखने को मिला। मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के ही बीच रहा। दिलचस्प बात यह है कि मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल व उनके भाई और समर्थकों का सबसे ज्यादा फोकस शाहगंज में ही रहा। वोटिंग के दौरान शाहगंज के ही मतदान केन्द्रों पर कांग्रेस नेता नजर बनाए रखे। शाहगंज में करीब 5 हजार मतदाता है। बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव का गृह क्षेत्र भी शाहगंज ही है। मालूम हो कि जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे, जिला मुख्यालय पर ही मतगणना होगी।