Let’s travel together.

रुबानी और कपिल ने भी तो मेडल जीता हे मुख्यमंत्री जी, इन्हें कब मिलेगा एक-एक करोड रुपए

0 336

अनुराग शर्मा सीहोर

पैराओलंपिक मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ियों ने ब्रांन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है रुबीना फ्रांसिस और कपिल परमार ने अपने अद्भुत खेल कौशल से देश को गोरानवीत किया है वही सीहोर के कपिल परमार ने जूडो की मेस.जे -1 कैटेगरी में ब्रांच मेडल जीत का इतिहास रचा है अब हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है हो भी क्यों न इन्होंने दुनिया भर में मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है तेरा पैरलंपिक में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने ही कम में साहस अथक मेहनत और हर संकल्प से विजय पाई है इसी के साथ दोनों के सर मध्य प्रदेश को इतिहास में क्रमश पहले और दूसरी बार पैरालंपिक में पदक दिलाने का ताज भी सज गया है

पीएम सीएम मंत्री सब दे चुके हैं बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और तमाम मंत्री और नेता दोनों खिलाड़ियों को अदभुत खेल कौशल की तारीफ कर चुके हैं इन्हें बधाई दे चुके हैं उज्जवल भविष्य की कामना कर चुके हैं कितनी गर्व की बात है पर यह सवाल यहां है कि क्या इससे रुबीना और कपिल के जीवन में कुछ बदलेगा इसका जवाब नहीं है क्योंकि हमारा समाज जल्द ही सब कुछ भुला देता है थोड़े दिन बातें होंगी फिर उनके जीवन में सब कुछ पहले ही की तरह ही हो जाएगा भूमिका बहुत हो गई
अब आते हैं मुद्दे पर क्या है कि जब इन दोनों खिलाड़ियों ने 140 करोड़ देशवासियों को खुशी के पल दिए हैं तो क्या इन्हें सरकार को ईनाम नहीं देना चाहिए प्रोत्साहन नहीं देना चाहिए इनका संघर्ष जीत संकल्प और जीत सकल्प और जुजिविषा ओलंपिक में खेलने वाले खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा और दमदार है इनका हौसला बुलंद है साहस बेजोड है. अभिनय शुभकामनाओं के साथ हार्दिक संबल की भी दरकार है जब यह आर्थिक रूप से सशक्त होगे तो उनके खेल में और निखार आएगा हमें फिर गोरान वित्त होने का अवसर मिलेगा कपिल परमार ने पैरा ओलंपिक में मेडल जीतकर मध्यप्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया कुर्बानी में 10 मीटर एयर पिस्टल की एस एच-1 कैटेगरी में ब्रांन्ज मेडल जीता है वही सीहोर के कपिल प्रमाण में जूडो में कैटेगरी में ब्रांन्ज मेडल जीत कार इतिहास रचाहै हम हर कोई इनकी तारीफ होकर पुल बांध रहा है वह भी क्यों न इन्हें दुनिया भर में मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया त पैरालपिक में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने अध्ययन साहस पाठक मेहनत और संकल्प से विजय पाया इसी के साथ दोनों का सर मध्य प्रदेश को इतिहास में क्रमांश पहली और दूसरी बार पैरालपिक मैं पदक भी मील गया है

विवेक को एक करोड़ दे रही है सरकार

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद को एक करोड रुपए देने का ऐलान किया है शानदार पहले यह सरकार की वाकई विवेक भी कमाल के खिलाड़ी है अपने खेल के लिए वह बधाई के पात्र विवेक देश को पदक दिलाने वाली टीम का अहम हिस्सा है वतन वापसी पर उनका जगह-जगह स्वागत भी हुआ कम डॉक्टर मोहन यादव और खेल मंत्री विभाग सहारनपुर में खुद उनका स्वागत किया आपको बता दें कि विवेक खेल कोटे से मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्य भी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण पर विशेष::विन्ध्य की उड़ान को लगे सुनहरे पंख!- राजेन्द्र शुक्ल     |     रोड की बदहाल के कारण रोज वाहन हो रहे हैं ज्यादातर खराब, एक ही दिन में पांच ट्रक के पहिए फूटे     |     बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, रोज सुबह शाम मचाते हैं उत्पात     |     18 साल से अधूरी पड़ी अंबाडी डोला घाट की पुलिया के लिए लगभग 24 लाख रुपए हुए मंजूर     |     लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष शाह बने रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य     |     नगरपालिका अध्यक्ष ने  15 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि किया     |     गो हत्या के आरोप में महिला सहित एक व्यक्ति हिरासत में,दो आरोपित फरार     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 19 अक्टूबर 2024     |     एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     Lady Justice Statue: ‘न्याय की देवी’ की सूरत बदली पर न्याय प्रणाली की सीरत भी बदलेगी?-अजय बोकिल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811