मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
जलझूलनी एकादशी के अवसर पर दीवानगंज में डोल यात्रा बड़ी धूमधाम से निकली गई। जिसमें दीवानगंज वासियों ने मिल जुल कर तीन विमानों को बड़ी ही सुंदर तरीके से सजाया गया। जिसमें पुराने गुरुद्वारा मंदिर, राम जानकी मंदिर, इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर से विमानों को सजाकर भवानी चौक स्थित राम जानकी मंदिर पर लाया गया। जहां पर झूलेलाल की आरती की गई।
भवानी चौक दीवानगंज से होते हुए मुख मार्गो से विमान निकाले गए,तो सभी भक्तों ने अपने घरों के सामने भगवान झूलेलाल को तिलक और भोग लगाकर आरती की, और उनका स्वागत किया। कई माता, बहने, छोटे बड़े बच्चे विमानो नीचे से निकलते हुए नजर आए। तीनों विमान ढोल-नगाड़ों के साथ भवानी चौक से होते हुए दीवानगंज तालाब पर पहुंचे। वहां पर झूलेलाल की आरती की गई , वही भक्तों ने हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की जय कारे लगाए गए , वही भक्तों ने भजन कीर्तनों के साथ उनकी आरती हुई। इसकेे बाद तीनों विमानों को लेकर पुराने गुरुद्वारा मंदिर पर पहुंचे। बहा पर तीनों विमानों की आरती हुई, ढोल नगाड़ों के साथ भजन कीर्तन हुए। एक विमान मंदिर में रखने के बाद दो विमानो को लेकर राम जानकी मंदिर पर पहुंचे वहां भी भजन कीर्तन हुए देर रात तक सभी ग्राम वासियों ने ढोल ग्यारस का आनंद उठते रहे।