Let’s travel together.

गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम

0 20

 

कोतवाली के दरवाजे के सामने रखा शव,दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाही करने और मुआवजा देने की मांग की

रायसेन – जिला मुख्यालय के समीप ग्राम सालेरा में पुलिस पिटाई से सदमे में आये युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने सागर-भोपाल् तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम किया। इस से पहले मृतक के परिजन शव को लेकर कोतवाली थाना गये थे जहां कोतवाली के सामने ही शव रखकर आक्रोश व्यक्त किया। मृतक के परिवारजन मृतक की जिन पुलिस कर्मियों ने पिटाई की थी उन्हे तत्काल निलंबित कर मामला दर्ज करने तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे।पुलिस और प्रशासन के अधिकारियो की समझाइश पर चक्काजाम समाप्त हुआ।

मृतक के परिवार जनो का आरोप हे कि 08 सितम्बर को कोतवाली के सालेरा बीट के दो पुलिस कर्मी किसी मामले को लेकर गाँव गये थे जहां मृतक प्रेमसिंह बैरागी से पुलिसकर्मियों की बहस हो गई।इस पर पुलिस कर्मियों ने प्रेमसिंह की पिटाई कर दी। इससे क्रोधित होकर प्रेमसिंह कीटनाशक दवाई लाया और पुलिसवालो के सामने ही कीटनाशक पी लिया ।इसके बाद प्रेमसिंह को जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया ।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गाई।


परिजन भोपाल से शव लाये और कोतवाली के सामने रखकर आक्रोश जताया और सागर तिराहे पर चक्काजाम किया। मोके पर पहुंचे एसडीएम मुकेश कुमार सिंह और एस डीओपी प्रतिभा सिंह की समझाइश और दोषियों पर कार्रवाही के आश्वासन के बाद मृतक का शव एम्बुलेंस से मृतक के गाँव भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811