गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम
कोतवाली के दरवाजे के सामने रखा शव,दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाही करने और मुआवजा देने की मांग की
रायसेन – जिला मुख्यालय के समीप ग्राम सालेरा में पुलिस पिटाई से सदमे में आये युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने सागर-भोपाल् तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम किया। इस से पहले मृतक के परिजन शव को लेकर कोतवाली थाना गये थे जहां कोतवाली के सामने ही शव रखकर आक्रोश व्यक्त किया। मृतक के परिवारजन मृतक की जिन पुलिस कर्मियों ने पिटाई की थी उन्हे तत्काल निलंबित कर मामला दर्ज करने तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे।पुलिस और प्रशासन के अधिकारियो की समझाइश पर चक्काजाम समाप्त हुआ।
मृतक के परिवार जनो का आरोप हे कि 08 सितम्बर को कोतवाली के सालेरा बीट के दो पुलिस कर्मी किसी मामले को लेकर गाँव गये थे जहां मृतक प्रेमसिंह बैरागी से पुलिसकर्मियों की बहस हो गई।इस पर पुलिस कर्मियों ने प्रेमसिंह की पिटाई कर दी। इससे क्रोधित होकर प्रेमसिंह कीटनाशक दवाई लाया और पुलिसवालो के सामने ही कीटनाशक पी लिया ।इसके बाद प्रेमसिंह को जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया ।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गाई।
परिजन भोपाल से शव लाये और कोतवाली के सामने रखकर आक्रोश जताया और सागर तिराहे पर चक्काजाम किया। मोके पर पहुंचे एसडीएम मुकेश कुमार सिंह और एस डीओपी प्रतिभा सिंह की समझाइश और दोषियों पर कार्रवाही के आश्वासन के बाद मृतक का शव एम्बुलेंस से मृतक के गाँव भेजा गया।