Let’s travel together.

गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम

0 15

 

कोतवाली के दरवाजे के सामने रखा शव,दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाही करने और मुआवजा देने की मांग की

रायसेन – जिला मुख्यालय के समीप ग्राम सालेरा में पुलिस पिटाई से सदमे में आये युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने सागर-भोपाल् तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम किया। इस से पहले मृतक के परिजन शव को लेकर कोतवाली थाना गये थे जहां कोतवाली के सामने ही शव रखकर आक्रोश व्यक्त किया। मृतक के परिवारजन मृतक की जिन पुलिस कर्मियों ने पिटाई की थी उन्हे तत्काल निलंबित कर मामला दर्ज करने तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे।पुलिस और प्रशासन के अधिकारियो की समझाइश पर चक्काजाम समाप्त हुआ।

मृतक के परिवार जनो का आरोप हे कि 08 सितम्बर को कोतवाली के सालेरा बीट के दो पुलिस कर्मी किसी मामले को लेकर गाँव गये थे जहां मृतक प्रेमसिंह बैरागी से पुलिसकर्मियों की बहस हो गई।इस पर पुलिस कर्मियों ने प्रेमसिंह की पिटाई कर दी। इससे क्रोधित होकर प्रेमसिंह कीटनाशक दवाई लाया और पुलिसवालो के सामने ही कीटनाशक पी लिया ।इसके बाद प्रेमसिंह को जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया ।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गाई।


परिजन भोपाल से शव लाये और कोतवाली के सामने रखकर आक्रोश जताया और सागर तिराहे पर चक्काजाम किया। मोके पर पहुंचे एसडीएम मुकेश कुमार सिंह और एस डीओपी प्रतिभा सिंह की समझाइश और दोषियों पर कार्रवाही के आश्वासन के बाद मृतक का शव एम्बुलेंस से मृतक के गाँव भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रोड की बदहाल के कारण रोज वाहन हो रहे हैं ज्यादातर खराब, एक ही दिन में पांच ट्रक के पहिए फूटे     |     बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, रोज सुबह शाम मचाते हैं उत्पात     |     18 साल से अधूरी पड़ी अंबाडी डोला घाट की पुलिया के लिए लगभग 24 लाख रुपए हुए मंजूर     |     लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष शाह बने रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य     |     नगरपालिका अध्यक्ष ने  15 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि किया     |     गो हत्या के आरोप में महिला सहित एक व्यक्ति हिरासत में,दो आरोपित फरार     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 19 अक्टूबर 2024     |     एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     रामलीला गेट के टाइल्स गिरे,बड़ा हादसा टला,राहगीर बाल बाल बचे     |     सड़क के घटिया निर्माण पर नागरिकों ने जताई नाराजगी ठेकेदार पर कार्रवाई न होने से आक्रोश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811