छिंदवाड़ा से तारकेश्वर शर्मा
छिंदवाड़ा में अपने छोटे भाई की बरात से बाइक से लौट रहे लौट रहे आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह चार महीने बाद खासतौर पर शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा बटकाखापा के ग्राम बेलपठार का है। बेलपठार निवासी आर्मी में तैनात आसाराम पिता राजू लाल धुर्वे (32) भाई की शादी में गांव आया था।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मंगलवार को आसाराम धुर्वे अपने छोटे भाई काशीराम धुर्वे की बरात लेकर ग्राम चौरासी पहुंचा था। बुधवार सुबह लगभग 10 बजे आर्मी जवान आसाराम बाइक से घर जाने के लिए निकला था। बेलपठार के पास उसके साथ सड़क हादसा हो गया। बरात से अन्य वाहनों से लौट रहे बरातियों ने घायल आसाराम को जिला अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि लगभग 4 महीने बाद आसाराम छुट्टी लेकर अपने घर लौटा था, लेकिन शायद उसे यह जानकारी नहीं थी कि यह उसकी आखरी छुट्टी है।