विदिशा। फोटोग्राफर कल्याण समिति छाया कर संघ विदिशा ने विश्व फोटोग्राफर दिवस को अपने ही अंदाज में मनाया। जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। हालांकि फोटोग्राफर समिति प्रतिवर्ष इसको मनाती चली आ रही है। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग ही तरीके से मनाया।
लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत फोटोग्राफर कल्याण समिति द्वारा माधव उद्यान में वृक्षारोपण कर विश्व फोटोग्राफर दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर माननीय विदिशा विधायक मुकेश टंडन, वरिष्ठ फोटोग्राफर आर के बोस,विजय गुप्ता, गणेश चतुर्वेदी, हरि ओम शर्मा, अध्यक्ष महेश बैरागी, महामंत्री सौदान बाबा, कोषाध्यक्ष प्रशांत नेमा, शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, सह सचिव मयंक सराठे, उपाध्यक्ष राकेश सूर्य, संगठन मंत्री हरिओम भट्ट, मुकेश रैकवार, सुमित धाकड़, दौलत धाकड़ ,दिनेश राठौर, मुकेश सोनी, बबलू विश्वकर्मा, जगदीश जाटव, देवी जाटव, सोनू ,कीरत, राजू विश्वकर्मा, प्रदीप शर्मा, आकाश, सिद्धार्थ जैन, अरविंद अहिरवार, आशु, गौरव सेन, शरद शाक्य, सुमित जैन, सुमित बैरागी ,अजय मालवीय ,शुभम, प्रशांत, कृपाराम, राहुल, विशाल, कपिल ,शिवराज सभी समिति के लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक श्री मुकेश टंडन ने कहा कि जो पेड़ लगा रहे हैं ,उसकी देख-देख भी हमें करना है। सभी फोटोग्राफर ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है। अपनी मां के नाम एक पौधा लगाकर मां का नाम जिंदा रखा है। मैं इस कार्य के लिए सभी फोटोग्राफर भाइयों को बधाई देता हूं और मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं सभी फोटोग्राफर साथियों का आभार व्यक्त करता हूं।