शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
आज रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर उपजेल बेगमगंज में बड़ी संख्या में पहुंची बहनों ने अपने-अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी ओर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया ।
इस अवसर पर अपनी बहनों के सिर पर हाथ रखकर बंदियों ने शपथ ली कि भविष्य में वह कोई भी अपराध नहीं करेंगे। माता- बहनों की रक्षा करेंगे, उनकी सुरक्षा करेंगे और मान सम्मान का जीवन जिएंगे। बहनों ने भी अपने भाइयों के शीघ्र जेल से रिहा होने और लंबी उम्र की दुआ की। जेल में पहुंची बहनों को देखकर भाई भी आज बहुत खुश थे।
जेल अधीक्षक व एसडीएम सौरभ मिश्रा द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए यह व्यवस्था कराई गई थी कि उनके परिवार से आने वाली बहनों को जेल के अंदर प्रवेश दिया जाए और सम्मानजनक ढंग से उन्हें उनके भाइयों को राखी बांधने दी जाए ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में जेल पहुंची बहनों ने अपने-अपने भाइयों सहित अन्य बंदियों को भी राखियां बांधी क्योंकि उनके परिवार से कोई बहन आज वहां नहीं पहुंची थी। अपने भाइयों को राखी बांधते समय कई बहनें बिलख-बिलखकर रोने लगी तो साथ में उनके भाई भी रोने लगे।
जेल अधीक्षक एसडीएम सौरभ मिश्रा ने बताया कि जेल में भावुकता के इन क्षणों में कई भाइयों द्वारा अपनी बहनों को भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करने का वचन दिया गया। भावुकता से परिपूर्ण यह दृश्य निश्चित ही गंभीर करने वाला था। इस अवसर पर बंदियों को विशेष भोजन के साथ मिष्ठान वितरण भी कराया गया ।