रायसेन ।जिले की सिलवानी तहसील के बम्होरी में सोमवार देर रात्रि में रिपटे पर बाढ़ का पानी होने के बाद भी व्यक्ति बाइक से निकल रहा था कि वह बाइक के साथ पानी में बह गया है। सूचना मिलने पर बम्होरी पुलिस पहुंची और सर्चिंग की। अंधेरा होने से रात को खोज नही हो पाई, मंगलवार की सुबह रायसेन से आई एसडीआरएफ की टीम के साथ द्वारा रेक्स्यू चलाया गया। पहले बाइक मिली बाद में युवक का शव बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार सिलवानी विकासखंड के थाना बम्होरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सियलवाडा के ग्राम नयाखेडा की ओर जाने वाले मार्ग पर सोमवार की देर रात्रि में रिपटे से लापता युवक हरिओम ठाकुर बाइक से बम्होरी से अपने घर जा रहा था। रिपटे पर पानी होने के बाद भी हरिओम ने अपनी बाइक पानी में डाल दी इस कारण हादसा हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मना करने के बाद भी उसने अपनी बाइक रिपटे के पानी में डाल दी इस कारण हादसे का शिकार हो गया।
SDOP सिलवानी अनिल मौर्य ने बताया कि मृतक अपने पिता के साथ कृषि कार्य करता था। शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल सिलवानी भेजा गया, पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौप दिया गया है। सोमवार देर रात की बताई गई है, मौके पर पुलिस और ग्रामीणों ने रात में ही सर्चिंग की। सुबह रायसेन से एसडीआरएफ टीम के द्वारा तलाश की गई, जिसमे युवक मृत अवस्था में मिला, पुलिस ने मर्ग पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।