रायसेन। भोपाल भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह और सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, रायसेन भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर तैयारीयों का जायजा लिया। रविवार 16 जून को भारत सरकार में कृषि एवं ग्रामीण पंचायत व विकास मंत्री आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रथम भोपाल आगमन की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, श्री रवि मालवीय, श्री राकेश जादोंन, श्री रंजीत चौहान और श्री बृजेश चौहान भी उपस्थित थे।
इस दौरान, नेताओं ने प्लेटफार्म पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि स्वागत समारोह भव्य और सुव्यवस्थित हो। कार्यक्रम की तैयारियों में मंच सज्जा, स्वागत द्वार, सुरक्षा प्रबंध, और अन्य व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया ताकि श्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन यादगार बने।
श्री सुमित पचौरी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि माननीय मंत्री जी पहली बार भोपाल आ रहे हैं, और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके स्वागत में कोई कमी न रह जाए।” पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह ने कहां की “यह हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि हमारे नेता श्री शिवराज सिंह चौहान जी भोपाल आ रहे हैं। हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके स्वागत में किसी प्रकार की कमी न रहे।” वहीं, डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी तैयारियों पर संतोष जताते हुए कहा, “हमारी टीम ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं और हम मंत्री जी के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”श्री राकेश शर्मा ने कहा की प्रदेश के विकास और किसानों के हित में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनके नेतृत्व में राज्य ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं, और हम उनके प्रथम भोपाल आगमन को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं।”
यह आयोजन न केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भोपाल, विदिशा, रायसेन के नागरिकों के लिए भी एक खास अवसर है, जहां वे अपने नेता का स्वागत करने के लिए एकत्र होंगे।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन