Let’s travel together.

दीवानगंज के सुमित साहू ने नीट में 720 में से 634 अंक प्राप्तकर माता-पिता, स्कूल का नाम किया रोशन

0 398

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के  गांव दीवानगंज के सुमित साहू ने नीट में 720 में से 634 अंक लेकर अपने माता-पिता, स्कूल का नाम रोशन किया है। सुमित साहू ने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में कि थी । सुमित साहू ने कक्षा 12वीं में भी 83 परसेंट अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया था। सुमित साहू एक गरीब परिवार से संबध रखता हैं। सुमित के पापा दीवानगंज में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर काम करते हैं जबकि माता खुली मजदूरी करती है। सुमित के दो भाई और है। सुमित ने वर्ष 2022 में सरकारी स्कूल से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद भोपाल में कोचिंग की। सुमित साहू ने बताया कि पिछले वर्ष नंबर कम आने के कारण उनका चयन नहीं हो पाया था लेकिन इस वर्ष नंबर अच्छे आने से उनको पूरी उम्मीद है कि उन्हें अच्छा मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा। नीट में अच्छे नंबर आने पर दीवानगंज कि ग्रामीण मुकेश साहू, बबलू नायक, दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, सुरेश साहू, अनिल साहू, आकाश साहू चंद्रेश साहू, और दीवानगंज स्कूल के प्राचार्य टीडी मेश्राम, एम एल अहिरवार सहित सभी अध्यापकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । सुमित साहू ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता मनीषा साहू व पिता भैया लाला साहू व अपने अध्यापकों को दिया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने में जुट जाए तथा सोशल मीडिया से दूर रहें। तभी वह इस लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811