उदयपुरा रायसेन।श्री रामचरितमानस विद्यापीठ के तत्वाधान में अचला एकादशी पर्व विशेष पर श्री नित्यानंद गौशाला पचामा में सेवा कार्य किया गया, मानस विद्यापीठ के सदस्यों ने गौशाला पहुंचकर साफ सफाई एवं हरि कीर्तन के साथ शाम को गौ माता की मंगल आरती की गई, मानस यात्रा संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता चतुरनारायण रघुवंशी ने बताया कि संतो के संदेश अनुसार गौ माता के प्रति हमारा पूज्यत भाव होना चाहिए, इसके लिए वातावरण निर्मित किया जाना आवश्यक है, कार्यक्रम में ग्राम के बच्चों को भी सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया गया।
गौ माता की मंगल आरती में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने भाग लेकर सभी का उत्साह वर्धन किया, गौ सेवा कार्यक्रम में समाजसेवी वीरेंद्र पटेल, पूर्व कृषि अधिकारी नर्मदा प्रसाद रघुवंशी, पूर्व शिक्षक ओंकार सिंह रघु, रामकुमार सोनी, पूर्व सरपंच भगवान सिंह, गौशाला प्रबंधक राजेंद्र सिंह, अशोक, महेंद्र, गणेश, राम सिंह, सोनू एवं गौ सेवक छोटेलाल के साथ गो प्रेमियों ने भाग लिया!