Let’s travel together.

बिहार: आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, गांववालों ने बोला हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

0 28

बिहार-बंगाल सीमा से सटे रामपुर विलायतीबाडी में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर गांववालों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया. हमले में किशनगंज पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका सदर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

बीते 15 मई को सदर थाना क्षेत्र के गाछपाड़ा के पास ड्राइवर को अगवा कर मक्का लदे ट्रैक्टर की लूट हुई थी. सदर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को पुलिस टीम मामले में आरोपी नूर आलम का पीछा करते हुए दौला पंचायत पहुंची. वहां से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. लेकिन उसके परिजन और ग्रामीण हाईवे पर पहुंच गए और पुलिस के वाहन पर पथराव करने लगे.

ग्रामीणों के हमले के बाद किशनगंज पुलिस की टीम किसी तरह वहां से बचकर निकली. किशनगंज पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस का पिस्टल छीनने की कोशिश की.पथराव में किशनगंज थाना की टीम घायल हो गई. घायलों में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, अंकित कुमार और तकनीकी सेल के इरफान शामिल हैं.दालखोला एसडीपीओ रतींद्र नाथ विश्वास ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने भी की जवाबी फायरिंग

पुलिस पर जब ग्रामीणों ने हमला किया तो पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग कर दी. स्थानीय निवासी ने बताया कि पुलिस की गोली से दो ग्रामीण भी घायल हो गए. घायल ग्रामीणों का इलाज चाकुलिया में चल रहा है. किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि दो राउंड फायरिंग पुलिस की ओर से की गई थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811