Let’s travel together.
Ad

मौत वाली Reel… 100 फीट की ऊंचाई से कूदा युवक, 20 सेकंड में पानी के अंदर समा गया

0 37

आधुनिकता के दौर में लोकप्रियता हासिल करने लिए युवा सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके के रील्स बना रहे हैं. रील्स बनाने के लिए खतरनाक स्टंट भी कर रहे हैं. झारखंड के साहिबगंज में एक युवक ऐसा ही स्टंट कर रहा था. रील्स बनाने के लिए एक युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से एक पानी से भरे खदान (तालाब) में छलांग लगा दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई.

घटना साहिबगंज के जिरवाबाड़ी की है. मृतक युवक की पहचान मजहर टोला निवासी मोहम्मद तौसीफ के रूप में की गई है. मृतक युवक तौसीफ अपने दोस्तों के साथ करम पहाड़ी स्थित एक बंद पानी से भरे खदान में स्नान करने गया था. इसी दौरान वे लोग अपने मोबाइल से रील्स बनाने लगे. इसी बीच युवक तौसीफ ने लगभग 100 फीट की ऊंचाई से खदान में छलांग लगा दी. इसके कारण इसे गंभीर चोट लगी और महज कुछ सेकंड के अंदर पानी के अंदर समा गया.

कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद

तौसीफ के पानी में डूबने की सूचना उसके दोस्तों ने परिजनों को दी. इधर परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने मृतक युवक तौसीफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

वहीं, घटना के संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक काफी ऊंचाई से पानी से भरे खदान में छलांग लगा देता है. इसके बाद वह पानी में कुछ देर तक ऊपर दिखता है, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही वह पानी में समा जाता है. इस घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे. पुलिस ने युवक के दोस्तों से भी जानकारी जुटाई है. वहीं, युवक के दोस्त भी घटना को लेकर सदमे में हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गीदगढ़ पंचायत के गांव हिनोतिया मैं ग्रामीण पानी के लिए परेशान ,टंकी अधूरी, पाईप लाइन बिछकर तैयार     |     ग्राम रक्षा समिति, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित     |     जिम्मेदार मर्दानगी अभियान अंतर्गत सुरक्षा समितियों का प्रशिक्षण     |     वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी     |     सीहोर कलेक्टर के इस काम की हो रही प्रशंसा     |     आपात स्थिति में मरीजों के त्वरित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में कलेक्टर श्री दुबे की उपस्थिति में की गई मॉक ड्रिल     |     पद्मविभूषण स्व. सुंदरलाल पटवा के जन्मशताब्दी वर्ष पर औबेदुल्लागंज में आयोजित “स्वछता अभियान” में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा हुए शामिल     |     रायसेन में कुत्ते ने पुलिस आरक्षक वन विभाग के बाबू सहित आठ लोगों को काटा     |     TODAY :: राशिफल गुरुवार 14 नवम्बर 2024     |     सीहोर में दो पूर्व पीएम की प्रतिमा, एक की देखरेख, दूसरे की दुर्दशा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811