Let’s travel together.

कंप्यूटर उठाओ और बाहर फेंक दो…जो आ रहा है केएल राहुल को सुनाकर चला जा रहा है

0 56

आईपीएल 2024 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स से 19 रनों से हार मिली.इस हार के साथ ही उसका प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब टूटती नजर आ रही है. वैसे इस मैच में हार के बाद एक बार फिर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल निशाने पर आ गए. आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने केएल राहुल पर सवाल खड़े किए. कैफ ने कहा कि केएल राहुल को वीडियो एनलिस्ट का कंप्यूटर उठाकर बाहर फेंक देना चाहिए.

राहुल पर बरसे कैफ

मोहम्मद कैफ ने लखनऊ सुपरजायंट्स की हार के बाद स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा कि केएल राहुल और उनकी टीम को वीडियो एनलिस्ट का कंप्यूटर उठाकर उसे बाहर फेंक देना चाहिए. कैफ के मुताबिक वो नंबर्स के साथ नहीं गए. दिल्ली में 200 रनों का स्कोर चेज़ ही नहीं हुआ. सभी चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती. केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. कैफ के मुताबिक ये राहुल की सबसे बड़ी गलती थी. कैफ ने कहा कि लखनऊ के लिए अब ये टूर्नामेंट शायद खत्म हो चुका है.

दिल्ली ने उठाया राहुल की गलती का फायदा

केएल राहुल ने जब टॉस जीत फील्डिंग चुनी तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत काफी खुश नजर आए. पंत ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि वो पहले बल्लेबाजी करना ही चाहते थे. दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का फायदा भी हुआ और इस टीम ने 20 ओवर में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में लखनऊ की टीम दबाव में आ गई और उसके पहले चार विकेट तो पावरप्ले में ही गिर गए. ना राहुल चले, ना डिकॉक, ना स्टोयनिस और ना ही दीपक हुड्डा. निकोलस पूरन ने जरूर 61 रन बनाए और अंत में अरशद खान ने नाबाद 58 रन बनाकर टीम को 189 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. नहीं तो लखनऊ को और बड़ी हार मिलती.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811