भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित आम मतदाताओं के लिए दी शुभकामनाएं
सी एल गौर रायसेन। लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में संपन्न हुए विदिशा रायसेन संसारी क्षेत्र में इस बार सर्वाधिक 74% से अधिक मतदान होने पर जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने पूरे संसदीय क्षेत्र के सभी सम्माम्नीय मतदाताओं द्वारा दिए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है, इसके साथ ही श्री शर्मा ने लोकसभा चुनाव में पूरी लगन और मेहनत से काम करने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया है। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि इस बार सभी के सहयोग से अबकी बार 400 का आंकड़ा पार हो रहा है, हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं । वही हमारे विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत दर्ज करा कर पूर्व मुख्यमंत्री जन जन के नेता शिवराज सिंह चौहान जी भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री बनकर हमारे क्षेत्र का चहूमुखी विकास करेंगे। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र सहित रायसेन जिले के सांची विधानसभा, भोजपुर विधानसभा एवं सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसी तरह से भारतीय जनता पार्टी को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा व्यक्त की है।