झारखंड से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जिसमें एक छात्रा के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. छात्रा ने इस घटना का जिक्र किसी से नहीं किया. दिन बीतते गए और वह अपने आप से ही लड़ती रही. आखिर में उसने खुदकुशी करने का मन बनाया. छात्रा ने अपने ऊपर हुए जुल्म की जानकारी एक सुसाइड नोट में लिखी और घर के अंदर ही फांसी के फंदे से झूल गई.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र का है. दरअसल यह पूरा मामला बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा से जुड़ा है. छात्रा कई दिनों से परेशान चल रही थी. परिजनों को भी समझ आ रहा था लेकिन, बार-बार पूछने पर भी छात्रा कुछ बता नहीं रही थी. 6 मई की सुबह छात्रा ने अपने कमरे का दरवाजा ही नहीं खोला. काफी देर तक परिजनों ने इंतजार किया और छात्रा को आवाज लगाई. लेकिन, जब छात्रा ने कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होंने दरवाजा तोड़ कर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई.
कमरे के अंदर पंखे से छात्रा की लाश लटक रही षी, परिजनों ने तुरंत उसे उतार कर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने पूरी जानकारी पुलिस को भी दी है. पुलिस ने छात्रा के कमरे की तलाशी ली लेकिन पुलिस को कुछ खास नहीं मिला. घनटा के बाद दूसरे दिन परिजन पुलिस के पास पहुंचे और एक सुसाइड पुलिस को सौंपा है.
क्या है सुसाइड नोट में
छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि 6 मार्च 2024 को उसे मिलने के बहाने काठीटांड़ के रहने वाले अरविंद कीड़ो और आनंद मिंज ने बुलाया था. दोनों उसे लेकर एक कमरे में चले गए. वहां पर छात्रा के साथ दोनों ने गैंगरेप किया. मृतक छात्रा के परिजनों ने इस आधार पर रांची सदर में मामला दर्ज करवाया.