Let’s travel together.

प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बढ़ रही छात्रों की संख्या, एबीसी आइडी जरूरी

0 22

जबलपुर। शिक्षा सत्र 2024-25 में प्रवेश को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार से आनलाइन काउंसिलिंग शुरू कर दी। बुधवार से शुरू हुए एडमीशन को लेकर छात्र महाविद्यालयों में जानकारी लेने पहुंच रहे है। कई छात्र महाविद्यालय पहुंचकर पंजीयन करा रहे तो कई आनलाइन पोर्टल मे जाकर स्वयं ही पंजीयन कर रहे है।

पारंपरिक कोर्स की तरफ रूझान ज्यादा

 

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों में पारंपरिक कोर्स की तरफ रूझान ज्यादा देखने को मिल रहा है। एडमीशन को लेकर कालेजों में हेल्प डेस्क बनाए गए है। जिसमें छात्रों की जिज्ञासा को समाधान किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद दो मुख्य और एक कालेज स्तर पर काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के बाद ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद 20 मई तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा।

 

प्रक्रिया से जुड़ी व्यवस्था में काफी बदलाव

विशेषज्ञों ने बताया कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी व्यवस्था में काफी बदलाव किया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी से एकेडमी बैंक आफ क्रेडिट (एबीसी)-समग्र आईडी बताना है। साथ ही पहली मूल निवासी प्रमाण पत्र अनिवार्य किया है। ये जानकारी देने के बाद ही विद्यार्थियों की पंजीयन पूरा माना जाएगा। उसके बाद ही दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक ज्यादातर विद्यार्थियों के पास एबीसी आइडी नहीं है, जो पंजीयन के दौरान बनाया जा सकता है।

 

पंजीयन की प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा

 

शहर के सरकारी-निजी कालेजों से संचालित पाठ्यक्रमो में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विभाग ने पारंपरिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 1 से 20 मई तक पंजीयन होंगे। इस बार प्रवेश नियमों में बदलाव किया है। पहली बार समग्र-एबीसी आइडी, मूल निवासी, विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी देना है। उसके बाद ही पंजीयन की प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। उसके बाद ही छात्र-छात्राएं अंकसूची, आय-जाति प्रमाण पत्र अपलोड कर सकेंगे।

 

मेरिट के आधार पर कालेज आवंटित होंगे

 

अधिकारियों के मुताबिक से दस्तावेजों का सत्यापन कई कालेजों में शुरू हो गया है। सरकारी कालेजों को हेल्प सेंटर बनाया है। सत्यापन की प्रक्रिया के बाद विद्यार्थियों को पसंदीदा कालेज व कोर्स चुनना होंगे। इसके बाद विद्यार्थियों की मेरिट बनाई जाएगी। उसके आधार पर कालेज आवंटित होंगे।

 

महाकोशल कालेज में बीएससी कोर्स प्रारंभ

 

महाकोशल कालेज के एडमीशन प्रभारी डा राजेश शामकुंवर ने बताया कि शिक्षा सत्र 2024-25 से कालेज में बीएससी नया पाठ्यक्रम शुरू हो गया है। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर छात्र जानकारी लेने पहुंच रहे है। छात्रों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। साथ ही उन्हें विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है।a

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811