इंदौर। 21 वर्षीय युवती ने अपने पति, सास और जेठ के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाई है। आरोपित पति ने डेढ़ लाख रुपये न देने पर उसे तीन तलाक दे दिया। शुक्रवार को थाने पहुंची और रोते हुए तीनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसकी तीन साल पूर्व ही शादी हुई थी और दो साल का बेटा है।
खजराना पुलिस के मुताबिक, घटना जल्ला कालोनी की उस्मानी मस्जिद के समीप की है। इकरा बी ने पति मोहम्मद सरताज, सास सायरा बी और जेठ शाहरुख के विरुद्ध शिकायत की। इकरा की तीन साल पूर्व सरताज से शादी हुई थी। वह डेढ़ लाख रुपये मांग रहा था। इकरा से माता-पिता से संबंध तोड़ने का बोलता था। उसने ऐसा करने से मना कर दिया था।
सरताज ने उसके स्वजन के सामने ही तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोला और घर से निकाल दिया। इकरा शुक्रवार को थाने पहुंची और फूट-फूट कर रोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इकरा के मुताबिक, सरताज शराब, गांजा और पावडर का नशा करता है। घर टूटने के डर से सहनकर रही थी। तीन तलाक के बाद उसे थाने आना पड़ा।