Let’s travel together.
Ad

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण की वोटिंग खत्म, बंगाल में 77.57% तो UP में 53.56 फीसदी पड़े वोट

0 22

लोकसभा चुनाव के सात चरणों में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदाताओं ने वोट डाले. नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल समेत इस चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में थे. प्रत्याशियों की किस्मत का बटन दबाते हुए अपना फैसला ईवीएम में सुरक्षित कर दिया है.

राज्यवार मतदान के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है. यहां 77.57 फीसदी लोगों ने वोट डाले. जबकि सबसे कम मतदान बिहार में हुआ है. यहां 46.32 फीसदी वोट पड़े. इस तरह देश में मतदान प्रतिशत 59.71% रहा. ये आंकड़े पांच बजे तक हुई वोटिंग के हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर मतदाता हुआ है.

पश्चिम बंगाल 77.57
त्रिपुरा 76.10
असम 70.77
पुडुचेरी 72.84
मेघालय 69.91
सिक्किम 68.06
मणिपुर 67.66
जम्मू कश्मीर 65.08
छत्तीसगढ़ 63.41
अरुणाचल प्रदेश 63.27
मध्य प्रदेश 63.25
तमिलनाडु 62.02
लक्षद्वीप 59.02
उत्तराखंड 57.54
अंडमान निकोबार 56.87
नागालैंड 55.79
महाराष्ट्र 54.85
उत्तर प्रदेश 53.56
मिजोरम 52.73
राजस्थान 50.27
बिहार 46.32

राजस्थान: 12 सीटों पर 50.27 फीसदी वोटिंग

श्रीगंगानगर 60.29
अलवर 53.31
भरतपुर 45.48
बीकानेर 48.87
चूरू 56.62
दौसा 45.63
जयपुर शहर 56.57
जयपुर ग्रामीण 48.67
झुंझुनूं 44.97
करौली-धौलपुर 42.53
नागौर 49.92
सीकर 48.85

इसलिए मतदान में कमी दिखी: निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड

चुनाव के पहले चरण के मतदान पर उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरषोत्तम ने कहा कि उत्तराखंड में हमने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया है. मतदान प्रतिशत लगभग 55-56% है. मैदानी क्षेत्र में मौसम गर्म था. इसलिए उस समय मतदान में कमी देखने को मिली.

पांचों सीटें जीतेगी कांग्रेस: हरीश रावत

तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 63.20% है. धर्मपुरी संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 67.52 फीसदी और चेन्नई दक्षिण में सबसे कम 57.04 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि लोग परिवर्तन के लिए वोट कर रहे हैं. यहां विपक्ष को लाभ मिल रहा है. कांग्रेस पांचों सीटें जीतेगी.

कहीं हिंसा की कोई घटना नहीं: यूपी के निर्वाचन अधिकारी

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. हालांकि, कई उम्मीदवारों की ओर से ईवीएम के खराब होने की शिकायतें मिलीं. जिनके बारे में संबंधित जिलों को अवगत कराया गया. कहीं हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है. एक बूथ के बाहर दो पक्षों में छिटपुट हाथापाई हुई. पुलिस ने तुंरत कार्रवाई की.

आजादी के बाद यहां पहली बार मतदान

छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.चंदामेटा गांव में आजादी के बाद पहली बार वोटिंग हुई.

‘ईवीएम को नुकसान पहुंचाने की शिकायत मिली’

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत करीब 67% रहा है. हालांकि, सभी मतदान केंद्रों और सभी जिलों से अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद इसके बढ़ने की संभावना है. कुछ जिलों से कुछ घटनाओं की सूचना को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण रहा. ईवीएम को नुकसान पहुंचाने, धमकी देने और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की कुछ शिकायतें मिली हैं. हम जिलों से रिपोर्ट मांग रहे हैं. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811