मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा के गांव बनखेड़ी में सोमवार को अज्ञात कारणों महाराज सिंह लोधी के घर में आग लग गई जिससे घर में रखा समान पूरी तरह से जल गया। आग जब लगी तब महाराज सिंह के तीन बच्चे और पत्नी घर पर ही थे उन्होंने बामुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराज सिंह लोधी बनखेड़ी में रहकर अपने बाल बच्चों को हरवाई कर पाल पोस रहा है। जब आग लगी महाराज सिंह काम करने गया था जब जाकर देखा तो पूरा घर जलकर खाक हो चुका था घर में रखा खाने-पीने, ओडने, बिछाने सहित घर में रखे पैसे भी जल चुके थे। महाराज सिंह ने प्रशासन से गुहार लगाइए कि मेरा जोभी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए जिससे मैं अपने बाल बच्चों को पाल पहुंच सकूं। महाराज सिंह को 1 महीने काम करने के 5 हजार रुपए मिलते हैं। वह लाकर घर में ही रखें थे जो अब जल चुके हैं। 1 महीने तक बाल बच्चे को में क्या खिलाऊंगा मुझे अब 1 महीने तक परेशानी उठाना पड़ेगी।