Let’s travel together.

बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल में पुलिस विद्यार्थी संवाद

0 93

 

भोपाल . बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल में समाजशास्त्र विभाग द्वारा पुलिस- विद्यार्थी संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि गोविंदपुरा थाना प्रभारी श्री अवधेश सिंह तोमर जी , ऊर्जा डेस्क प्रभारी श्रीमती सोनिया पटेल, आरक्षक श्रीमती रशमी पटेल, प्रधान आरक्षक श्री गिरीश जी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने सभी अतिथियों का परिचय देते हुए पुष्प स्वागत किया प्राचार्य डॉ संजय जैन ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जागरूकता सम्बंधी एसे संवाद विद्याथिर्यों को जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक होते हैं ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अवधेश सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि हमें अपने मौलिक अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस सेवा आप सभी के लिए 24 घंटे और सातों दिन तत्पर है लेकिन अगर आपको कोई समस्या होती है तो उसकी जानकारी आपको देनी होगी जो आप 100 डायल के माध्यम से भी दे सकते हैं।

इसके बाद गोविंदपुरा थाने की ऊर्जा डेस्क प्रभारी सोनिया पटेल ने बालिकाओं और युवतियों के साथ होने वाली घटनाएं जैसे टीका-टिप्पणी, धोखाधड़ी , छेड़खानी, रेप जैसी आदि समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें सचेत रहने के लिए कहा और अगर उनको कोई समस्या होती है तो उनको ऊर्जा डेस्क में शिकायत करने या सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने बताया कि ऐसा कोई अपराध आपके साथ या आपके आस पास किसी अन्य व्यक्ति के साथ होता है तो उसकी सूचना देना जरूरी है जिससे हम एक अपराध रहित समाज का निर्माण कर सकें। उन्होंने बताया कि बिना F.I.R दर्ज किए भी आपकी समस्या का निराकरण किया जा सकता है जिसमें आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी । उन्होंने छात्राओं को गुड टच और बेड टच के बारे में भी जानकारी दी साथ ही चार्ट के माध्यम से महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों और उनके लिए वैधानिक सजाओं की जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं के साथ होने वाले ज्यादातर अपराध उनके नजदीकी द्वारा ही किए जाते हैं । इसके बाद प्रधान आरक्षक श्री गिरीश जी ने यातायात नियमों की जानकारी दी ,उन्होंने बताया कि हमेशा हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना कितना आवश्यक है, अगर हम ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं तो अनगिनत दुर्घटनाओं से बच सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस उनकी सुगमता और सुरक्षा के लिए है।

भोपाल प्रशासन द्वारा स्वीप आइकॉन के रूप में चयनित महाविद्यालय के पूर्व छात्र श्री शिवम मिश्रा द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी छात्रों को प्रदान की गई उन्होंने बताया कि कैसे चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आप अपना वोटर आईडी बनवा सकते हैं और बिना किसी प्रलोभन के वोट डालकर इस लोकतंत्र का अहम हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई। मंच का संचालन डॉ गीता चौहान, सहायक प्राध्यापक के द्वारा किया गया और श्री सौरव सिंह के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने सहभागिता दी एवं अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्न पूछ कर शांत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

डुमना विमानतल पर यात्रियों को सुविधा, एयरोब्रिज के माध्यम से सीधे विमान तक पहुंचे     |     शक्ति भवन के पास पांच एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम     |     क्यूआर कोड स्कैन करते ही बनेगी ओपीडी पर्ची, यह एप करना होगा लोड     |     कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत से सीएनजी टैंक में लगी आग, पांच लोगों ने कूदकर बचाई जान     |     शौचालय का बहाना बनाकर पुलिस हिरासत से हिस्ट्रीशीटर फरार, पत्रकार की हत्या में मुंबई से हुआ था गिरफ्तार     |     रिश्वत के साढ़े तीन हजार रुपए लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा     |     पुलिस की तरह अब डीएफओ से लेकर रेंजर स्तर के अधिकारियों के वाहनों पर चमकेगी बहुरंगी बत्ती     |     सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक से 17 लाख की लूट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख रुपये बरामद     |     कपास बीज के लिए तीसरे दिन भी जमकर हंगामा, रास्ता जाम, धूप में घंटो परेशान हो रहे महिलाएं व बुजुर्ग     |     MP में टीबी के सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में, इस वजह से बढ़ रही संख्या     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811