सुरेंद्र जैन धरसीवा रायपुर
कांग्रेस नेत्री छाया वर्मा ने कहा है कि देश मे तानाशाही राज आने वाला है यदि तानाशाही राज से मुक्ति चाहिए तो लोकतन्त्र को सुरक्षित रखने आगामी 7 तारीख को कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को पंजा छाप पर वोट देकर विजयी बनाएं।
बुधवार को रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्यय के साथ डेढ़ दर्जन गांवों का तूफानी दौरा कर गांव गांव में नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के पक्ष में कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस के पक्ष में अपील की कांग्रेस नेत्री छाया वर्मा ने आगे कहा कि जैंसे एक ठन के राज चलत है बैसे मोदी का तानाशाही राज आने वाला है यदि इस बार मोदी राज आया तो छत्तीसगढ़ में न पंचायत चुनाव होंगे न कोई चुनाव होंगे यदि प्रजातंत्र को जीवित रखना है तो आगामी 7 तारीख को कांग्रेस को वोट दें
कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा सरकारी अस्पताल में निःशुल्क इलाज कांग्रेस की गारंटी है आज एक जगह सरकारी सुविधाएं गरीब मध्यम को निःशुल्क दिलाना कांग्रेस की गारंटी है जबकि महंगाई भाजपा की गारंटी है।
नुक्कड़ सभा को पूर्व विधायक अनिता शर्मा ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि सभी सरकारी संस्थाए मोदीजी ने बेंच दी है
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष पप्पू राजेन्द्र बंजारे जयंत साहू सांकरा सरपंच वर्षा प्रमोद शर्मा राजू सायतोड़े सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीण सामिल थे