Let’s travel together.

आप जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं, BJP पर नहीं… कूचबिहार रैली में बोलीं ममता बनर्जी

0 18

ममता बनर्जी ने कूचबिहार रैली में केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसे. ममता बनर्जी ने कहा कि जब आप अपनी जीत के प्रति इतने कॉन्फिडेंट हैं कि आप ही जीतेंगे तो फिर आप रेड क्यों कर रहे हैं. आपके BJP के नेता NIA-BSF को लेकर क्यों घूम रहे हैं. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन नहीं कर रही है. वह यहां तक कह गईं कि आप जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन BJP पर नहीं.

जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने बेहद तल्ख नजर आईं. उन्होंने कहा कि आज तक देश में सुरक्षाकर्मी राजनीति नहीं करते हैं. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के उस बयान पर भी हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि बंगाल में चुनाव आयोग नजर रखेगा. ममता बनर्जी ने कहा कि क्या आपने चुनाव आयोग को खरीद लिया है. भाजपा में रहने का मतलब आप चरित्र के साफ हैं और तृणमूल में चरित्र के गंदे.

भाजपा पर कभी भरोसा मत करो

ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा आपसे आवास योजना के लिए फिर से नाम दर्ज करने के लिए कह रही है, आखिर दोबारा नाम दर्ज क्यों किया जाए. दरअसल वे नामांकन चाहते हैं, ताकि नाम काट सकें. उन्होंने कहा कि आप एक जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं, उसे पाल भी सकते हैं, लेकिन भाजपा पर कभी भरोसा मत करो, भाजपा देश को बर्बाद कर रही है.

टीएमसी किसी के सामने नहीं झुकेगी

ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी “केंद्रीय एजेंसियों की धमकी” के सामने नहीं झुकेगी, बनर्जी ने कूच बिहार में महिलाओं से आग्रह किया कि अगर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले “बीएसएफ द्वारा स्थानीय लोगों पर अत्याचार करने की घटनाएं होती हैं” तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां, एनआईए, आयकर, बीएसएफ और सीआईएसएफ भाजपा के लिए काम कर रही हैं. हम विनम्रतापूर्वक चुनाव आयोग से समान अवसर सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे क्योंकि केंद्रीय एजेंसियां भगवा खेमे के लिए काम कर रही हैं. बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा केवल “एक राष्ट्र, एक पार्टी के सिद्धांत का पालन करती है.

हमने जिसे बर्खास्त किया भाजपा ने गृह राज्य मंत्री बनाया

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय शर्म की बात है कि एक व्यक्ति जिसके खिलाफ कई मामले हैं, उसे गृह राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है. हमनें उसे बर्खास्त कर दिया था. अब वह भाजपा की संपत्ति है. भगवा खेमे पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि- भाजपा की सच्चाई इस तथ्य से झलकती है कि 2021 के दौरान सीतलकुची में पांच लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया गया है. जो पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कूच बिहार के एसपी थे, बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया और टीएमसी के लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद अनिवार्य प्रतीक्षा में भेज दिया गया था.

भाजपा जुमला पार्टी

ममता बनर्जी ने कहा कि हम सीएए और और एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने भाजपा को ‘जुमला’ पार्टी करार देते हुए सीएए के संबंध में झूठ फैलाने का आरोप लगाया. बनर्जी ने कहा, “सीएए वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का एक जाल है. एक बार जब आप सीएए को लागू कर देंगे तो आपको एनआरसी का भी पालन करना होगा. इसीलिए हम पश्चिम बंगाल में न तो सीएए और न ही एनआरसी लागू होने देंगे.

सीपीआई और कांग्रेस बीजेपी के लिए काम कर रही

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई इंडिया गुट नहीं है. बेशक मैंने इंडिया गठबंधन में अहम भूमिका निभाई थी. नाम भी मैंने ही दिया था, लेकिन बंगाल में सीपीआई और कांग्रेस बीजेपी के लिए काम कर रही है. ममता ने कहा कि अगर बाप बीजेपी को हराना चाहते हैं तो सीपीआई एम, कांग्रेस और सहयोगी अल्पसंख्यक पार्टी (आईएसएफ) को एक भी वोट न दें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811