Let’s travel together.

गुड फ्राइडे से पहले बाजार ने किया मालामाल, कुछ ही घंटो में हो गई 2.74 लाख करोड़ की कमाई

0 30

वित्त वर्ष के आखिरी दिन और गुड फ्राइडे से पहले शेयर बाजार गुलजार है. गुड फ्राइडे से पहले ही शेयर बाजार निवेशकों को गुड न्यूज मिली है. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स दोपहर एक बजे करीब 900 अंक से ज्यादा उछलकर 73899.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई निफ्टी 270 अंक बढ़कर 22401.55 अंक पर कारोबार कर रहा है. बाजार की इस तेजी के बीच शेयर बाजार के निवेशकों ने कारोबार शुरू होने के कुछ ही घंटों में 2.74 लाख करोड़ कमा डाले हैं.

इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और इंफोसिस के शेयर मुनाफे में रहे हैं. वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट आई है. शेयर बाजार में तेजी के बीच आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है.

निवेशकों की हुई 2.74 लाख करोड़ की कमाई

इससे पहले कल यानी 27 मार्च 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,83,64,900.22 करोड़ रुपये था. आज बीएसई सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 23 ग्रीन जोन में हैं. बीएसई पर आज 2239 शेयरों की ट्रेडिंग

इस कारण जोश में है बाजार

ग्लोबल मार्केट में तेजी

ग्लोबल पीयर्स में तेजी ने घरेलू इक्विटी मार्केट्स में तेजी का सपोर्ट किया. अमेरिकी शेयर मार्केट इंडेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें एसएंडपी 500 ने समापन रिकॉर्ड बनाया.डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 477.75 अंक या 1.22% बढ़कर 39,760.08 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 44.91 अंक या 0.86% उछलकर 5,248.49 पर पहुंच गया. नैस्डैक कंपोजिट 83.82 अंक या 0.51% बढ़कर 16,399.52 पर बंद हुआ.

दिग्गज कंपनियों से मिला सपोर्ट

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, JSW स्टील और ICICI बैंक जैसे इंडेक्स हैवीवेट शेयरों में तेजी ने निफ्टी 50 को 22,300 के स्तर से ऊपर उठा दिया. निफ्टी 50 में शामिल 45 शेयरों में तेजी रही, जबकि 5 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

स्ट्रांग मैक्रो इकोनॉमिक डेटा

मॉर्गन स्टेनली ने FY2024-25 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान अपने पिछले अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.8% कर दिया, जो वर्तमान वित्तीय चक्र की पहचान के रूप में देश की ताकत और स्थिरता को उजागर करता है.

FII की खरीदारी का असर

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शेयर मार्केट में मजबूत खरीदारी रुचि जारी रखी, जो सकारात्मक धारणा का संकेत है. FII ने नेट 2,170.32 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 27 मार्च को 1,197.61 करोड़ के शेयर खरीदे. एनएसई के अनंतिम आंकड़ों से इसके बारे में जानकारी हुई है.

हो रही है. इनमें से 1589 शेयर मजबूत दिखाई दे रहे हैं. आज बैंकिंग, फार्मा और आईटी शेयरों में ज्यादा उछाल देखा जा रहा है. फाइनेंशियल ईयर के आखिरी दिन निवेशकों पर बाजार मेहरबान रहा और निवेशकों ने इससे शुरूआती दौर में ही 2.74 लाख करोड़ की कमाई कर डाली है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खतौरा की आम जनता को मिली उप डाकघर की सौगात     |     आंवला की खेती में नया प्रयोग करने वाले किसान का दिल्ली में सम्मान     |     बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नगर बंद रहा     |     सीवेज प्लांट के स्थान परिवर्तन को लेकर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा. प्रभुराम चौधरी से मिला प्रतिनिधि मंडल     |     हत्या के प्रयास का 5000 रुपए का इनामी आरोपी  पिस्टल सहित  गिरफ्तार     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नगर बन्द,विशाल प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन     |     अवयस्क आदिवासियों से रात में भी कराई जा रही थी मजदूरी,मशीन में फंसकर हुई एक अवयस्क आदिवासी की मौत     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |     ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811